रिटायरमेंट सेविंग्स के चार सुपर टिप्स | Tips on Retirement Saving Plan

रिटायरमेंट (retirement) के बाद क्या होगा? क्या बच्चे अपने साथ रहने देंगे? कहीं बच्चों ने अपने साथ नहीं रहने दिया तो क्या होगा? कहीं बुढ़ापे (old age) में दर-दर ठोकरे तो नहीं खानी पड़ेंगी?

हम सब अपने बुढ़ापे (old age) के लिए काफी परेशान (problem) रहते हैं। लेकिन करते क्या हैं? कुछ नहीं। ज्यादातर लोगों को यही कहते सुना जाता है कि बुढ़ापे के बारे में क्या सोचें? पहले अपनी आज की जिंदगी तो जी लेते हैं। बुढ़ापे (old age) में जो होगा, देखा जाएगा।

इसी सोच के कारण ज्यादातर लोग अपने बुढ़ापे में पैसों की तंगी और परेशानी (money problem) से गुजारते हैं। इसलिए हर व्यक्ति के लिए जरूरी है कि आप पहले से ही रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग (retirement planning) करें और कुछ जरूरी सेविंग्स (savings) करें।

सवाल ये उठता है कि रोजमर्रा की जिंदगी के खर्च में अपने बुढ़ापे के लिए किस तरह मैनेज (manage) किया जाए? यहां दिए गए कुछ टिप्स (tips) की मदद से आप सेविंग्स (savings) कर सकते हैं।

आज से ही शुरू करें (start from today)

बाद में सेविंग (savings) करेंगे, इस तरह की सोच से बाहर निकलें। आज और अभी से सेविंग्स (save from today) के बारे में सोचें। भले आपने हाल फिलहाल में ही अपने करियर की शुरुआत की है, फिर भी सेविंग (saving) पर जोर (focus) दें। सेविंग के साथ-साथ इन्वेस्ट (invest) पर ध्यान दें। जितना ज्यादा सेविंग (savings) और इन्वेस्ट (invest) करते हैं, उतना ही आपके लिए फायदेमंद (benefit) होगा।

सैलेरी से बचाएं (save from salary)

सिर्फ इन्वेस्टमेंट (investment) से ही सेविंग पर जोर न दें। इसके साथ ही आपकी सैलेरी (salary) का एक हिस्सा आप नियमित बैंक (bank) में सेव (save) करें। अक्सर होता ये है कि आपके अकाउंट (account) में जो भी पैसा (money) होता है, उसे आप खर्च कर बैठते हैं। इसलिए अपने रिटायरमेंट (retirement) के लिए एक ऐसे बैंक में अकाउंट खोलें, जिसमें से आप आसानी से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

एटीएम कार्ड (ATM card) न बनवाएं। अगर बनवाया है तो उसे कहीं छिपाकर रख दें ताकि आसानी से उन पैसों को न निकाल सकें। सैलेरी से बचाया हुआ पैसा बिल्कुल ऐसा होगा कि आप तिनका-तिनका अपने बुढ़ापे के लिए इकट्ठा करते हैं। बुढ़ापे में आप पाएंगे कि आपके पास काफी ज्यादा पैसा हो चुका है। इन पैसों से आप बिना किसी टेंशन के अपना बुढ़ापा काट पाएंगे।

रिटायरमेंट प्लांस पर नजर रखें (retirement plans)

कई बैंक (bank) या कंपनियां बुढ़ापे के लिए स्पेशल प्लांस या स्कीम (scheme) निकालती रहती हैं। आप इस संबंध में हर समय जानकारी (keep updated yourself) रखनी है। आप चाहें तो एजेंट (agent) की मदद ले सकते हैं।

हालांकि आपको ध्यान रखना है कि ऐसे एजेंट भी बहुत हैं जो आपको ठग सकते हैं। इसलिए किसी ऐसी कंपनी की एजेंट से मिलें, जो विश्वसनीय (trustworthy) हों। विश्वसनीय एजेंट आपको ठगते नहीं है और आपको सही राह दिखाते हैं। रिटायरमेंट प्लांस लंबे समय के लिए होते हैं, इसलिए पैसा सोच-समझकर उसमें डालें।

गोल सेट करें (set your goals for retirements)

आप सेविंग (saving) इसलिए करते हैं ताकि एक निश्चित समय के बाद आप उन्हें खर्च कर सकें। लेकिन अनंत काल के लिए सेविंग का कोई मतलब नहीं है। कहने का मतलब है कि आपको एक गोल सेट करना चाहिए। आपको कितने समय के लिए सेविंग्स करनी है, कितनी करनी है। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आप गोल सेट कर सकते (set your goal) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *