उंगलियों से जानें अपनी पर्सनालिटी | Know your Personality by your Fingers

रिसर्च (research) अक्सर होते हैं। इसके विषय भी अलग-अलग तरह के होते हैं। कई बार तो कुछ रिसर्च नजर में भी नहीं आते। लेकिन कई रिसर्च इतने इंट्रेस्टिंग (interesting) होते हैं कि उनके परिणाम (result) आपको भौंचक (astounding) कर देते हैं। कुछ ऐसा ही रिसर्च हाथ की उंगलियों (fingers) पर किया गया है। इसके परिणाम जानने के बाद न सिर्फ आप हैरान (shocked) हो जाएंगे बल्कि अपनी पर्सनालिटी (personality) के बारे में कई नई बातें जानने को मिलेंगी।

जी, हां! हाथ की उंगलियों पर हुए रिसर्च से कुछ फन फैक्ट्स (fun facts) सामने आए हैं। आपकी पर्सनालिटी (personality) के कई राज (secret) खुलेंगे। यही नहीं दूसरों की उंगलियों की ओर देखकर आप बिन बातचीत (without conversation) किए भी उनकी पर्सनालिटी (personality) के बारे में जान सकते हैं।

क्या कहते हैं शोध (What research says)

रिसर्च (research) की मानें तो आपकी पर्सनालिटी (personality) का सारा राज (secret) रिंग फिंगर और इंडेक्स फिंगर (ring finger and index) यानी अनामिका और तर्जनी उंगली पर निर्भर करता है। ये दो उंगलियां व्यक्ति विशेष के बारे में बहुत सारी चीजें बताती है। 

आपको बताते चलें कि यह शोध पुरुषों पर किया गया था। अतः यहां बताई गई हर बात पुरुषों पर केंद्रित (men centric) होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उंगलियां (length of these fingers), पुरुषों में टेस्टेस्टेरोन के स्तर (indicates the level of testosterone) को इंगित करती हैं। इसे आप तीन प्रकार से समझ सकते हैं। इनके बारे में आगे पढ़िए।

क. यदि अनामिका, तर्जनी से अधिक लंबी है (If the ring finger is longer than the index finger)

जिन पुरुषों की अनामिका (ring), तर्जनी (index finger) से अधिक लंबी है, वे हैंडसम (handsome) और गुड लुकिंग (good looking) तो होते ही हैं। ऐसे पुरुष काफी चार्मिंग (charming) भी होते हैं। ज्यादातर लोग इन्हें पसंद करते हैं।

लेकिन इसके साथ ही इस तरह के पुरुष थोड़े गुस्सैल (little more aggressive) स्वभाव के होते हैं। ये किसी भी तरह का रिस्क (quick to take risks) बहुत जल्दी ले लेते हैं। इसका यह मतलब भी समझा जा सकता है कि इस तरह के पुरुष पैसे (makes more money) बहुत आसानी से बना लेते हैं। इनके पास अपने सहकर्मियों (colleagues) की तुलना में ज्यादा पैसा होता है।

ख. यदि अनामिका, तर्जनी से छोटी है (If the ring finger is shorter than the index finger)

जिन पुरुषों की अनामिका (ring finger) तर्जनी ( index finger) से छोटी (shorter) है, वे काफी आत्मविश्वास (full of confidence) से भरे होते हैं। इस तरह के पुरुष खुद को लेकर आत्ममुग्ध होते हैं। इन लोगों को अकेले रहने में किसी तरह की परेशानी (no problem) महसूस नहीं होती हैं। साथ ही इन्हें किसी के द्वारा परेशान (don’t like being disturbed) किया जाना भी पसंद नहीं है।

हालांकि, बात जब मोहब्बत (love) की होती है, तो इनका आत्मविश्वास (less confident) डगमगा जाता है। ये अक्सर अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं। इसके उलट ये इंतजार करते हैं कि जिन्हें ये पसंद करते हैं, वही उन्हें प्रपोज (propose) करे। इस तरह के लोग प्यार में पहल (initiative) करने से भी हिचकिचाते हैं।

ग. यदि अनामिका और तर्जनी बराबर है

शायद आप अंदाजा लगा सकें कि जिन लोगों की अनामिका और तर्जनी (ring and index) बराबर होती है, वे काफी संतुलित जीवन (balanced life) जीते हैं। इस तरह की उंगली वाले पुरुष काफी अच्छी बिचैलिए (mediator) की भूमिका निभाते हैं। बहुत प्यारे और ईमानदार (very loyal and loving) भी होते हैं।

इस तरह देखा जाए, तो निःसंकोच कहा जा सकता है कि इस तरह की उंगली वाले पुरुष किसी भी महिला के लिए काफी अच्छे हो सकते हैं। ये स्वभाव से शांत (calm) और हर चीज में स्थिरता (smoothly) पसंद करते हैं। इन्हें जिंदगी में दौड़भाग खास पसंद नहीं है। ऑर्गनाइज (organised) रहना इन्हें अच्छा लगता है।

आपको क्या लगता है कि आपकी उंगली क्या कहती है आपके बारे में?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *