फेंग्शुई से घर में आए प्यार और पैसा | Feng shui secrets to attract Love and Money

क्या यह बात जानते हैं कि फेंग्शुई (Feng shui) की मदद से आप अपने घर में प्यार और पैसे (money and love) की बौछार कर सकते हैं? जी, हां। फेंग्शुई (Feng shui) में बहुत ताकत होती है। यह आपकी लाइफ में (life) पाॅजीटिव चेंज (positive change) लाकर आपकी तकदीर (destiny)  बदल सकती है।

यहां जानते हैं प्यार और पैसे (love and money) के लिए फेंग्शुई की किन बातों को अप्लाई करना चाहिए।

पैसे के लिए (for money)

अपनी रसोई (kitchen) हमेशा साफ (clean) रखें : फेंग्शुई (Feng shui) की मानें तो आपकी रसोई की साफ-सफाई (clean kitchen), पैसे को आकर्षित (attracts money) करने की आपकी क्षमता से जुड़ी हुई होती है। 

फेंग्शुई (Feng shui) कनसलटेंट सुजेन मेत्जगर कहते हैं, ‘आपकी रसोई से पैसे आकर्षित होते हैं। आप अपने रेफ्रिजरेटर (refrigerator) को हमेशा ऑर्गनाइज्ड (organized) करके रखें। इसमें हमेशा ताजे फल (fresh food and vegetables) या सब्जियां ही फ्रिज में रखें। इसके अलावा घर में पैसों की आवाजाही (attrract money) बढ़ानी है तो अपनी रसोई हमेशा साफ (keep clean your kitchen) रखें। गैस (gas/stove) में खासकर कभी गंदगी न जमने दें। यह भी ध्यान रखें कि आप दोनों बर्नर (burner) का इस्तेमाल (use) बराबर करते हैं और वे अच्छी तरह से काम कर रहे हैं। यदि कोई भी बर्नर (burner) खराब है या काम नहीं कर रहा है, तो इससे घर में पैसों के आने में रुकावट या बाधा पैदा हो सकती है।’

घर को लाल, बैंगनी और हरे रंग ( red, purple and green colour) से सजाएं : यह आप सभी जानते होंगे कि रंगों का आपकी जिंदगी (life) पर काफी गहरा असर (affect) पड़ता है। रंगों का असर आपके मूड (affects your mood) पर भी होता है। उदाहरण से समझें, लाल, ताकतवर और शुभ रंगा (auspicious and powerful) माना जाता है।

फेंग्शुई विशेषज्ञ (feng shui expert) लाॅरा बेंको कहते हैं, ‘आप कभी खुद को रेड कार्पेट (red carpet) पर चलते हुए कल्पना (imagine) करें। आपको खुद ब खुद अंदर ही अंदर ताकतवर (powerful), शक्तिशाली और नामी-गिरामी होने का अहसास होगा। इसी तरह बैंगनी यानी पर्पल और ग्रीन (green) यानी हरा रंग भी समृद्धि (auspicious) को आकर्षित करते हैं। लेकिन इसमें एक अड़चन है।’

लाॅरा आगे बताते हैं, ‘रंगों का हमारे जीवन में मजेदार योगदान होता है। दीवारों में रंग भरना या रंगीन सोफा-काउच लेने से ही उसका असर आपके जीवन में पड़ेगा, ऐसा नहीं है। आपको यह भी देखना है कि हर रंग से आप कैसा महसूस कर रहे है।’

उदाहरण से समझें, लैवेंडर पेंट की दीवार और काउच का रंग वायोलेट। क्या आपको कोई गैप महसूस हो रहा है? क्या आप घर के साथ वह जुड़ाव महसूस कर रहे हैं, जो आपको करना चाहिए? ध्यान रखें कि रंगों का चयन सिर्फ घर के लुक को बदलने के लिए नहीं किया जाता है। उससे निकल रही एनर्जी, वाइब्रेशन का असर आपके जीवन पर नजर (decorating with mindfulness) आता है।’

प्यार के लिए (for love)

हर चीज रखें डबल (Add doubles to every room) : प्यार (love) यानी कि आप किसी व्यक्ति से प्यार करना चाहते हैं और उसे अपनी जिंदगी (life) का हिस्सा बनाना चाहते हैं। इसका मतलब है कि आप एक से दो होना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान रखें और अपने घर में कोई भी चीज सिंगल (single) न लगाएं।

जैसे घर में सोलो आर्टवर्क (solo artwork) न लगाए। जरूरी है कि आप अपने आसपास पार्टनरशिप (partnership) से भरी हुई एनर्जी (energy) को शामिल करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो सिंगल (single) से डबल (double) होने में समय लग सकता है। इसी तरह घर में सिटिंग एरिया (sitting arean) में डबल चेयर (double chair) रखें।

फैमिली फोटो लगाएं (add happy family photos): अपनी शादीशुदा जिंदगी (married life) को बेहतर करने के लिए घर की दीवारों पर फैमिली फोटो (family photos) लगाएं। ध्यान रहे कि फैमिली फोटो हंसती-मुस्कुराती (keep smilling family photos) हुई होनी चाहिए। 

कपल फोटो (couple photos) लगा रहे हैं, तो उसमें आपके मुस्कान (smile) नजर आनी चाहिए। लेकिन मास्टर बेडरूम (master bedroom) में फैमिली फोटो न लगाएं। यहां सिर्फ अपनी कपल फोटो (couple photo) का ही यूज करें। ऐसा फेंग्शुई विशेषज्ञों का मानना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *