ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंटिंग स्टाइल के नेगेटिव इफ़ेक्ट | Negative effects of Overprotective Parenting Style

ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स (Overprotective parents) अपने बच्चों को बुरे अनुभव (bad experiences), दुख (unhappiness), चोट (hurt and pain), रिजेक्शन (rejection) जैसी भावनाओं से दूर रखता है। ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स (Overprotective parents) कभी नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे कभी फेलियर (failure) को महसूस करें या फिर कभी कोई उनकी भावनाओं को ठेस (hurt feelings) पहुंचाए।

क्या आप जानते हैं कि ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स (Overprotective parents) की वजह से उनके बच्चे किसी भी परिस्थिति के लिए कभी तैयार नहीं रहते हैं। इस तरह के पैरेंट्स हमेशा डरे (fearful) हुए रहते हैं। उन्हें हमेशा यही लगता है कि उनके बच्चों के साथ कुछ बुरा घट सकता है, जिस वजह से बच्चों को ओवर प्रोटेक्ट (Overprotective) करने लगते हैं।

लीडरशिप एक्सपर्ट टिम एल्मोर (leadership expert Tim Elmore) के अनुसर जब हम किसी को जरूरत से ज्यादा प्रोटेक्शन (protection) देते हैं या फिर हर समय उनके पास उनकी तरह से फैसले लेने के तैयार रहते हैं, तो इस तरह से हम उस व्यक्ति विशेष को कमजोर बना रहे होते हैं। प्रोटेक्टिव पैरेंट्स के बच्चों के साथ ऐसा ही होता है। ये बच्चे किसी भी स्थिति का सामना खुद से नहीं कर सकते हैं।

ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंटिंग स्टाइल (Overprotective parenting style) में कुछ चीजें शामिल होती हैं जैसे-
  • बच्चे के लिए स्ट्रिक्ट रूल (strict rules) बनाना जिस वजह से बच्चा कभी भी कुछ क्रिएटिव (creative) या अलग नहीं कर पाता है।
  • जरा सी चोट लगने पर बच्चे को तुरंत आराम या सुख-सुविधा मुहैया कराना ताकि वह तुरंत तनावमुक्त हो सके।
  • बच्चे को ऐसी सजा (Punishment) देना, जो उसकी गलतियों पर सूट नहीं करती है।
  • बच्चे के सख्त और कठोर (harsh) डिसीप्लीन (Discipline) बनाना है।
  • स्कूल में सफल (successful in school) होने के लिए बच्चे पर अधिक जोर देना।
  • रिवाॅर्ड और पनिशमेंट (rewards and punishments) वाले नियम पर बहुत ज्यादा भरोसा करना।

ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स जाहिर है ‘बुरे’ नहीं होते हैं। लेकिन वे अपने बच्चे को इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि वे ऐसा करने से खुद को रोक नहीं पाते। असल में उन्हें यह डर सताता है कि यदि बच्चे को बचपन से ही सही दिशा नहीं दी तो वे बड़े होकर बेकाबू हो जाएंगे और मारधाड़ (destructive or uncontrollable) जैसी चीजों पर उनकी रुचि बढ़ जाएगी।

ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स के नेगेटिव पहलू (negative side effects to this parenting style)
  • ओवर प्रोटेक्टिव पेरेंटिंग (Overprotective parenting) की वजह से बच्चा काफी जल्दी और ज्यादा झूठ बोलने (encourage a child to lie) लगता है।
  • बच्चे से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाने के कारण बच्चा हमेशा खुद पर प्रेशर महसूस करता है।
  • ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स के कारण बच्चे के स्वभाव में डर (fearful) बढ़ जाता है।
  • ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स (Overprotective parents) के बच्चे रिस्क (risk) लेने से कतराने लगते हैं।
  • रिवाॅर्ड और पनिशमेंट सिस्टम (reward/punishment system) की वजह से बड़े हो रहे बच्चों का स्वभाव मटीरियलस्टिक (materialistic) हो जाता है।
  • ये बच्चे अकसर दूसरों को मैन्यूपुलेट (manipulative) करने की कोशिश करते हैं।
  • बड़े हो रहे बच्चे अकसर अपने ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स (Overprotective parents) से बातचीत (communicate) करने से कतराते हैं।
ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स के लिए मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी एक्सटेंशन (Michigan State University Extension) कुछ सुझाव देते हैं-
  • ओवर प्रोटेक्टिव पैरेंट्स (Overprotective parents) उन पैरेंट्स से बात करें, जिन्हें आप कूल और रिलैक्स्ड more relaxed ) पैरेंट्स समझते हैं।
  • बच्चों से उनकी उम्र के अनुसार व्यवहारिक उम्मीदें (reasonable expectations) रखें।
  • बच्चे में यदि कोई गलत आदत पनप रही है, तो उसके साथ बैठकर बातचीत (talk to your child) करें।
  • बच्चों की गलती पर ओवर रिएक्ट (over react) न करें।
  • हर समय मुसीबत में फंसे बच्चे को निकालने की कोशिश न करें। उन्हें कहें अपनी मदद स्वयं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *