भारत में ज्वैलरी के टाॅप ब्रांड्स (2020) | Top jewellery brands in India (2020)

यह उम्र से परे है। यह महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। यह ज्वैलरी (jewellery) है।

जी, हां! बिना ज्वैलरी (jewellery) के हर महिला का मेकअप (makeup), फैशन (fashion) सब अधूरा नजर आता है। वैसे भी गहनों (jewellery) को देखते ही महिलाओं के आंखों की चमक उनकी सुंदरता को कई गुणा बढ़ा देती है।

हालांकि आप हर समय ज्वैलरी कैरी नहीं कर सकते हैं। लेकिन कुछ खास मौकों के लिए ज्वैलरी का अच्छा खासा कलेक्शन (collection) रख सकते हैं। ये लंबे समय तक तो चलते ही हैं बल्कि कई ज्वैलरी (jewellery) तो ऐसे हैं, तो एक युग की कहानी बयां करते हैं।

इस लेख में आज हम कई ऐसे ज्वैलरी ब्रांड्स (jewellery brands) के बारे में जानेंगे, जिनकी हमारे देश में गहनों की दुनिया में तूती बोलती है। खास बात ये है कि इन ब्रांडेड ज्वैलरी (branded jewellery) से आप कभी बोर नहीं होते हैं। जितनी बार अपनी कबर्ड खोलकर इन्हें देखेंगे, उतनी बार इसकी चमक नई सी लगेगी।

तनिष्क (Tanishq)

ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद है, तनिष्क (Tanishq) है। माना जाता है कि अगर आप महिलाओं से पूछें कि उन्हें किस ब्रांड (brand) की ज्वैलरी सबसे ज्यादा भाती है, तो 70 फीसदी महिलाएं तनिष्क (Tanishq) का नाम लेंगी। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्रांड के सोने और डायमेंड (gold and diamond) से बनें ज्वैलरी (jewellery) पर महिलाओं का कितना भरोसा है।

तनिष्क ज्वैलरी (Tanishq jewellery) ऑनलाइन (online) में भी खरीद-फरोख्त करती है। ऑनलाइन से आप चेन (chains), नेकलेस (necklaces), बैंगल्स (bangles), अंगूठी (rings), झुमके (earrings), गोल्ड पेंडेंट (pendants), प्लैटिनम, रूबी और डायमेंड (gold, platinum, rubies, and diamonds) में मौजूद हैं।

तनिष्क रीजनेबल कीमत में कस्टम गहनें भी बनाते हैं। 

गोयंका इंडिया (Goenka India)

गोयंका ग्रुप (Goenka India) की ज्वैलरी (jewellery) की शुरुआत 19वी सदी के मध्य (mid-nineteenth century) में हुई थी। समूचे विश्व के उच्चवर्गीय लोगों में यह खासा प्रचलित है। ये डायमंड और जेमस्टोन (precious diamonds and gemstones) में अपने हाई क्लास ग्राहकों के लिए गहनों को कस्टमाइज (customized jewelry) भी करवाते हैं।

विद्या बालन (Vidya Balan), करीना कपूर खान और करश्मिा कपूर (Kareena and Karishma Kapoor), माॅनी राॅय (Mouni Roy), जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), मलायका अरोड़ा (Malaika Arora), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Sigh) जैसी बड़ी शख्सियतें द्वारा इनके गहने प्रेजेंट किए हैं।

आम्रपाली ज्वेल्स (Amrapali Jewels)

आम्रपाली (Amrapali) की जड़ जयपुर (jaipur) से है। ज्वैलरी इंडस्ट्री (jewelers’ industry) में इसका काफी नाम और रुत्बा छाया हुआ है।

आम्रपाली ज्वैलरी की खासियत ये है कि न सिर्फ बाॅलीवुड अभिनेत्रियां बल्कि हाॅलीवुड की शख्सियतें भी इनके गहनों सजी-धजी नजर आई हैं। इनमें से कुछ हैं जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez), सोफिया वेरगारा (Sofia Vergara), एना कैम्प (Anna Camp), किम कर्दाशियन (Kim Kardashian), हैल बेरी (Halle Berry), मेगन फाॅक्स (Megan Fox), स्कार्लेट जाॅहानसन (Scarlet Johansson), एंजेलिना जाॅली (Angelina Jolie), एमी राॅसम (Emmy Rossum), रिहाना (Rihanna), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आदि।

आम्रपाली ज्वैलरी ग्रुप के पास शानदार गहनों का कलेशन है। इनमें नव चंद्रिका (Nav Chandrika), सिग्नेचर ट्राइवल ज्वैलरी (signature tribal jewelry) को दर्शाता है। अप्सारा ((Apsara), वेडिंग ज्वैलरी (wedding jewelry) के लिए, नवरंग (Navrang) फेस्टिवल ज्वैलरी (festive jewelry) को दर्शाता है।

आम्रपाली ज्वैल्स कस्टम गहनों के लिए काफी जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *