इंडोर प्लांट से घर में पाएं ताजा-शुद्ध हवा |Indoor Plants to purify your Home

जो लोग दिल्ली (Delhi)  जैसे शहर में रहते हैं, वे जानते हैं कि आखिर ताजा-शुद्ध हवा (pure air) की क्या कीमत है। हालांकि पिछले दिनों लाॅकडाउन (lockdown) के कारण वातावरण में काफी सुधार हुआ था। इसकी वजह है कि पूरी दुनिया (world) का काम धंधा पूरी तरह से ठप हो गया था। न कहीं फैक्टरी (Factory) चल रही थी और न ही कोई (Industry) इंडस्ट्री।

लेकिन अब एक बार फिर जिंदगी (life) ने पटरी (track) पर आना शुरू (start) कर दिया है। एक बार फिर लोग काम पर निकल रहे हैं। यह सब जरूरी भी है ताकि जीडीपी (GDP), बेरोजगारी (unemployment) जैसे मुद्दों (issues) से निपटा जा सके।

सामान्य जिंदगी की एक समस्या (life problem) और है, शुद्ध हवा। सवाल है शुद्ध हवा पाने के लिए हम क्या कर सकते हैं? आप अपने घर (house) में ऐसे इंडोर प्लांट (indoor plant) लगाएं, जो घर की हवा को शुद्ध (purify the air) और ताजा (fresh) कर सके।

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

सच पूछिए, आप इसकी नाम की परवाह न करें। भले इसका नाम स्नेक प्लांट (Snake Plant) यानी सांप का पौधा है। यह दिखने में भी काफी कठोर (hard) और सख्त नजर आता है। लेकिन इसकी खूबसूरती (beauty) आपका ध्यानाकर्षित (attract) करती है। इस पौधे के पत्ते नुकीले होते हैं और 18 इंच तक इनकी लंबाई बढ़ सकती है। इंडोर प्लांट (indoor  plant) के लिए यह सबसे अच्छी च्वाइस (choice) है।

स्नेक प्लांट (Snake Plant) की सबसे खूबसूरत बात ये है कि इसको बहुत कम मेंटेनेंस (low-maintenance) की जरूरत होती है। इसमें पानी की जरूरत भी बहुत कम होती है। अगर आप हेल्दी एन्वायरमेंट में रहना चाहते हैं, शुद्ध हवा (pure air) में सांस लेना चाहते हैं तो इस पौधे (plant) को अपने घर या बालकनी (balcony) में लगाएं। इस पौधे की एक खास बात यह भी है कि यह कम रोशनी (lower light levels) में भी रह सकता है।

पोथो (Pothos)

पोथो (Pothos) को हम क्यूबिकल प्लांट (cubicle plant) के नाम से भी जानते हैं। यह पौधा (plant) उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो प्लानटिंग की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। इस पौधे के पत्ते 10 फीट तक लंबे होते हैं। इंडोर प्लांट (indoor plant) के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प (option) है। कम रोशनी (lower light) और कम देखरेख (care) में भी यह पौधा (plant) काफी खिला और निखरा हुआ नजर आता है। स्नेक प्लांट (Snake Plant) की तरह ही आप इस पौधे की देखरेख कर सकते हैं।

ड्रेसिना (Dracaena)

अगर आपकी जीवनशैली (lifestyle) बहुत व्यस्त (busy) है। आप अकसर आप काम (work) में उलझे रहते हैं। पर्सनल लाइफ (personal life) के लिए भी आपके पास समय (time) नहीं है। ऐसे में आपके लिए ड्रेसिना (Dracaena) एक अच्छा इनडोर पौधा (indoor plant) है। इसे आप वन टाइम लाइफ इन्वेस्टमेंट (life investment) की तरह देख सकते हैं। इसे एक बार घर में ले आएं और शुद्ध हवा (pure air) पाएं। कम देखरेख में यह पौधा (plant) भी आपकेा काफी फायदा दे सकता है। पोथो (Pothos) और स्नेक प्लांट (Snake Plant) की तरह इसकी भी खासियत (importance) है कि कम रोशनी में यह काफी फलता-फूलता है। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि इसे कभी भी सीधे धूप की रोशनी में न रखें। इससे यह पौधा खराब हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *