डिजाइनर फेसमास्क पहनें और ट्रेंडी दिखें | Designer Facemask

यह तो कहने की जरूरत नहीं रही कि अब पहले जैसा सामान्य कुछ नहीं है। सब कुछ बदल गया है। अब हमारी जिंदगी फेस मास्क (facemask) के इर्द-गिर्द ही घूमेगी। कब तक ऐसा रहेगा, यह भी कहना मुश्किल है।

लेकिन कहते हैं न कि फैशन इंडस्ट्री (fashion industry) बड़ी मजेदार है। मौसम, माहौल और मौके (opportunity) के अनुसार खुद को ढाल ही लेती है। कुछ ऐसा ही इन ट्रेंड (trend) के गलियारों में देखने को मिल रहा है। इन दिनों बाजार में नए और बहुत खूबसूरत डिजाइनर फेस मास्क (Designer facemask) मौजूद हैं।

खासकर महिलाओं की ड्रेस (dress), ट्रेंडी ज्वैलरीस (jwelleries) को मैच करते हुए इन फेस मास्क (face mask) को डिजाइन (design) किया गया है। आप भी चाहें तो इन्हें ट्राई (try) कर सकती हैं। चलिए इन गलियारों में एक नजर मारते हैं। 

एंब्राॅयड्री के साथ बने वेल्वेट फेस मास्क (Velvet Face Masks with Embroidery)

वेल्वेट फैब्रिक (velvet facemask) को शुरू से ही काफी पसंद किया जाता रहा है। यह फैशन (fashion) जगत में इसकी खास मौजूदगी हमेशा नजर आई है। इन दिनों मास्क (mask) के फैब्रिक्स (fabrics) के लिए भी इसका उपयोग किया जा रहा है।

वेल्वेट फैब्रिक (velvet fabric) से फेस मास्क अलग-अलग रंगों में मौजूद हैं जैसे लाल, नीले आदि। इसमें बनी एंब्राॅयड्री (embroidery) बिल्कुल सोने पर सुहागे जैसा है।

एंब्राॅयड्री (embroidery) के कारण इसका लुक बहुत ही फैशनेबल (fashionable) आता है। खास बात ये है कि हैंडक्राफ्टेड (handcrafted) होते हैं, जिसमें अमूमन गोल्डन गोटा (golden gotta) का काम किया जाता है।

यह फेस मास्क (facemask) हर तरह के चेहरे के लिए सूटेबल है। महिलाओं की यह खासा पसंद हो सकती है। इस फेस मास्क में दो फैब्रिक हैं। अंदर इस्तेमाल किया जाने वाला फैब्रिक सूती (cotton) के कपड़े से बना हुआ है ताकि सांस लेने में दिक्कत न हो। इसके अलावा यह कैरी करने में कंफर्टेबल (comfortable) भी है। इसे आप घर में भी धो (washable) सकते हैं।

ब्रोकेड फेस मास्क (Brocade Face masks)

ब्रोकेड फेस मास्क (Brocade Face masks) की तरह शायद ही कोई दूसरा फेस मास्क इतना फैशनेबल (fashionable) और ट्रेंडी नजर आए। यह कई तरह के डिजाइन (design) और रंगों (colours) में मौजूद है। इस मास्क को आप अपने ड्रेस (dress) के साथ मैचिंग करके तो कैरी (carry) कर ही सकते हैं।

आप चाहें तो पूरे परिवार के साथ मिलकर एक जैसे मास्क खरीद सकते हैं। जब भी साथ निकलें सभी इसे कैरी करें। आपका और आपके परिवार का एक अलग ही जलवा नजर आएगा।

यह पहनने तो आसान है ही, इस मास्क को आप बार-बार भी यूज कर सकते हैं। मतलब यह कि ये फैशनेबल मास्क (mask) रियूजेबल (reusable) है। आप इसे धोकर (washable) भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।

फ्लोरल फेस मास्क (Floral face mask)

जैसा कि से नाम से ही आप समझ रहे हैं कि यह फ्लोरल (Floral) यानी फूलों की डिजाइन (design) से बना मास्क (mask) है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह काॅटन (cotton) से बना मास्क है। शायद इसे आप अपनी पहली पसंद का मास्क बना सकें।

यह फ्लोरल डिजाइन (floral design) में तरह-तरह के पैटर्न (pattern) मिल जाएंगे। सिल्की डिजाइनर टेक्सचर (silky designer texture) भी इसमें मौजूद हैं। यह भी दो लेयरों (layers) से बना मास्क है। लेकिन अंदरूनी हिस्से में भी काॅटन शीट (cotton sheet) का ही उपयोग किया है। यह कैरी करने में भी आसान है।

अगर लाइट लुक पसंद करते हैं, तो लाइट कलर की ड्रेस के साथ इस मास्क को कैरी कर सकते हैं। इसे आप आसानी से घर में भी धो सकते हैं।

सिल्क प्रिंटेड डिजाइनर फेस मास्क (Silk Printed designer face mask)

हालांकि इन दिनों पार्टी (party) का सिलसिला कुछ कम हो गया है। लेकिन हम सब जानते हैं कि साल के अंत तक काफी कुछ सामान्य हो जाएगा। लेकिन फेस मास्क (facemask) हमारे चेहरे से कहीं नहीं जाएगा। 

सिल्क प्रिंटेड फेस मास्क (Silk Printed designer face mask) पार्टीज के लिए सबसे बेस्ट विकल्प (best option) है। यह आपकी स्टाइलिश ड्रेस (stylish dress) के साथ आपको स्टाइलिश लुक (stylish look) देगा। यह मास्क अलग-अलग रंगों में मौजूद हैं।

आप चाहें तो काले रंग का सिल्क प्रिंटेड डिजाइन फेस मास्क ले सकते हैं। इनमें अमूमन गोल्ड प्रिंट (golden print) ज्यादा फबती है।

यह भी दो लेयरों में बना मास्क है। मास्क के अंदरूनी कपड़े के लिए उपयोग किए जाने योग्य कपड़ा ही लगाया गया है ताकि वायरस से आपकी पूरी सुरक्षा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *