जोडिएक साइन से जानें: क्वारंटाइन में अपने पार्टनर के साथ कैसे समय गुजारें

एक वीकेंड गुजारने के लिए तरस जाते थे। घर में रहना कितना पसंद करते थे। असल में यह बहुत सामान्य बात है। जब हमारे पास जो चीज नहीं होती है, हमें उसी की कद्र और फिक्र ज्यादा होती है। 

अब चूंकि पिछले चार महीनों से हम लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं और कई शहरों में तो लाॅकडाउन बढ़ गया है। ऐसे में हमारे पास अपने-अपने घर रहने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

लेकिन परेशानी ये है कि लाॅकडाउन की वजह से सबके रिश्ते नेगेटिवली एफेक्टे (affects relationship negatively) हो रहे हैं। हर कोई अपनी-अपनी तरह अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है। इसके बावजूद कोई खास फर्क पड़ नहीं रहा।

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि जोडिएक साइन (zodiac sign) जानकर आप अपने पार्टनर के साथ इस क्वारंटाइन (quarantine) में अच्छा समय गुजार सकते हैं और अपने रिश्ते को निखार सकते हैं।

एक विशेषज्ञ कहते हैं, ‘हम सब जानते हैं कि सन 2020 ने हम सबकी जिदंगी को रोलर कोस्टर बना दिया है। इससे न सिर्फ करियर (career) बल्कि निजी जिंदगी (personal life) भी प्रभावित हुई है। ऐसे में अपने और अपने पार्टनर के जोडिएक साइन की मदद से अपने रिश्ते को एक नया मौका दे सकते हैं।’

अगर आप अपने पार्टनर के जोडिएक साइन यानी राशि जानते हैं तो आप यह जान सकते हैं कि अपने रिश्ते को लाइव रखने के लिए क्या किया जा सकता है।

मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल)
Aries (March 21 — April 19)

अगर आप अपने मेष (Aries ) राशि के पार्टनर को खुश रखना चाहते हैं तो उनकी आजादी का सम्मान (honor their independence) करें और उनकी एक्साइटमेंट (excitement) तथा थ्रिल (thrill) को भी इंज्वाॅय (enjoy) करें। विशेषज्ञों की मानें तो मेष, ‘स्वयं का साइन’ होता है। लेकिन साथ ही यह एक्शन का भी साइन माना जाता है। मेष राशि के लोग खुद हर काम की शुरुआत (self-starters) करते हैं, सेल्फ मोटिवेटेड (self motivated) रहते हैं और निर्णय लेने में भी वे काफी सक्षम (able to make their own decisions) होते हैं। अपने मेष पार्टनर के साथ इस बात का ध्यान रखें कि आप सिर्फ घर में अंदर रहते हुए टीवी नहीं देख रहे हैं। इसके बजाय कुछ न कुछ नया करने के लिए प्रेरित रहें। उनके साथ जिम (gym), वर्कआउट (workout) जैसी चीजें करें। इसके साथ ही उनके मी-टाइम (me-time) को भी पूरा रेस्पेक्ट दें।

वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई)
Taurus (April 20 — May 20)

अगर आपका पार्टनर वृषभ (Taurus) राशि का है, फिर तो यह समय अपके लिए बिल्कुल पर्फेक्ट (perfect) है। हाथ में टीवी का रिमोट लें और पार्टनर की बाहों में समाकर टीवी का मजा उठाएं। दरअसल विशेषज्ञों का कहना है कि वृषभ राशि के लोग अपने पार्टनर्स के अंदर स्पार्क (spark) को पसंद करते हैं, उसे मोटिवेट (motivate) करते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं, ‘क्वारंटाइन (Quarantine) अपने रिश्ते को बेहतर करने के लिए और प्यार में स्पार्क बनाए रखने के लिए अच्छा समय है। आप अपने वृषभ राशि के पार्टनर के साथ बैठकर अपने मन पसंद शोज देखें।’ लेकिन आपको उनके जिद्दीपने (stubborn nature) को समझना होगा साथ ही जिंदगी में स्थिरता की (their need for stability) उनकी चाह का भी सम्मान करना होगा। यदि कोविड-19 (covid-19) की वजह से आपके वृषभ पार्टनर परेशान हैं और स्थिरता की कमी महसूस कर रहे हैं, तो उन्हें सपोर्ट (support your partner) करें।

मिथुन (21 मई – 20 जून)
Gemini (May 21 — June 20)

अपने मिथुन (Gemini) राशि वाले पार्टनर के साथ पसंदीदा पोडकास्ट (Podcast) और यूट्यूब चैनल्स (youTube channel) डिसकवर करें। इसके लिए यह सबसे बढ़िया समय है। विशेषज्ञों के अनुसार बुध-शासित मिथुन (Mercury-ruled Gemini) सीखने और बातचीत(communication and learning)  का संकेत है। विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि मिथुन राशि वाले नई जानकारी प्राप्त करना और उस पर अपने करीबियों से बातचीत करना, चर्चा करना पसंद करते हैं। क्वारंटाइन (Quarantine) अपने मिथुन पार्टनर के साथ इंटेलेक्ट रिलेशनशिप (intellectual relationship) को गहरा (deepen) करने का सबसे अच्छा समय है। इन दिनों आप अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बात करें उनके साथ बात करते सकते हैं। उनके नजरिए को सुनें और उस पर खुलकर बातचीत भी करें।  इतना ही नहीं घर के कामों में भी आप उनके मदद ले सकते हैं।

कैंसर (21 जून – 22 जुलाई)
Cancer (June 21 — July 22)

कैंसर (Cancer) पानी (water) का संकेत है, जो उनकी भावनाओं को नियंत्रित करता है। इसका मतलब यह है कि आपको न सिर्फ अपनी भावनाओं को संतुलित रखना है बल्कि अपने कैंसर राशि वाले पार्टनर की भावनाओं की भी कद्र (appreciate the emotions of your Cancer partner) करनी है। विशेषज्ञों की शब्दों में, ‘इस दौरान आपके रिश्ते अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील हो सकते हैं। यह जानकारी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। कैंसर राशि वाले लोगों को अच्छा लगता है कि उनके पार्टनर उन्हें उनका स्पेस (space) देते हैं और उनकी कंपनी को सच में बहुत इंज्वाॅय करते हैं। आप उन्हें समय-समय पर जताते रहें कि आप उनकी कितनी फिक्र करते हैं। इससे उन्हें अहसास होता है कि आप उन्हें काफी प्यार (love) करते हैं।

सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त)
Leo (July 23 — Aug. 22)

सिंह (Leo) राशि आपके अंदर के बच्चे (inner child), दिल (heart) और जो भीतर से खुशी का अहसास दे, उसका प्रतीक है। इस क्वारंटाइन में अपने अंदर के बच्चे को बाहर आनें, उसे पूरा स्पेस (embrace your inner child) दें। विशेषज्ञ कहते हैं कि इस क्वारंटाइन (quarantine) उस चीज को महत्व दें, जो आपको बचपन में खुशी से भर देते थे। मतलब यह है कि अपने सिंह राशि के पार्टनर के साथ मस्ती (have fun while quarantined with your Leo partner) करें। उनके साथ इस समय को सीरियस होकर न गुजार दें। इस समय को अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय बना दें। अगर वे चाहते हैं कि इन दिनों आप उनके साथ सोशल मीडिया (social media) की बेतुके चैलेंज (challenge) को एक्सेप्ट करें तो उन्हें सपोर्ट करें। इस तरह की बचकानी चीजें उन्हें पसंद हैं। सिंह राशि (Leo) वाले जब किसी को प्यार करते हैं और बदले में उन्हें थोड़ी सी तारीफ मिल जाए, तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ती है। आप कह सकते हैं कि वे आपको सिर्फ अपने साथ मस्ती करते देखना चाहते हैं।

कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर)
Virgo (Aug. 23 — Sept. 22)

जब बात इस क्वारंटाइन (quarantine) में अपने रिश्ते को संभालने की है, तो जरा ध्यान रखें कि कन्या राशि के पार्टनर इन दिनों ज्यादा स्ट्रेस्ड और परेशान (anxious and stressed) हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कन्या हमारी नसों का संकेत (sign of our nerves) होता है। यदि कन्या राशि के आपके पार्टनर इस पेनडेमिक में अपनी हेल्थ (health), पैसों (money) को लेकर परेशान हैं, तो आप सिर्फ उनका साथ दें। उनकी परेशानियों को सुनें और मांगने पर उन्हें सलाह भी दें। कन्या राशि प्लानिंग और ऑर्गनाइजेशन (planning and organization) का भी संकेत है। इसका मतलब यह हुआ कि क्वरांटाइन पोस्ट-क्वारंटाइन की प्लानिंग के लिए सबसे अच्छा समय है। इससे आप अपने पार्टनर को थोड़ा डाइवर्ट भी कर सकते हैं।

तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर)
Libra (Sept. 23 — Oct. 22)

शुक्र शासित तुलना (Venus-ruled Libra) रिश्ते और पार्टनरशिप का (sign of relationships and partnership) प्रतीक है। तुला राशि वाले तराजू का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए उन्हें अपने जीवन में संतुलन (balance) और सद्भाव की जरूरत होती है। अगर आप अपने तुला रािश वाले पार्टनर के साथ इस क्वारंटाइन (quarantine) में खुश रहना चाहते हैं, तो घर में शांति बनाए रखने की उनकी चाहत (honor their desire for peace) का सम्मान करें। इससे आपके रिश्ते भी बेहतर होंगे। विशेषज्ञों के अनुसार क्वारंटाइन (quarantine) अपने तुला पार्टनर के साथ झगड़ने का सही समय नहीं है। यदि आपके अपने तुला पार्टनर के साथ कोई मतभेद है, तो उसे पार्टनर के नजरिए से देखने की कोशिश करें। उनसे जानने की कोशिश करें कि आखिर रिश्ते में शांति स्थापित करने के लिए किन चीजों को, किस तरह से किया जाना चाहिए। यकीन मानिए तुला राशि वाले अपने रिश्ते में समझौता करने से पीछे नहीं हटते बल्कि आपके पूछे जाने पर वे रिश्ते की बेहतरी के लिए समझौता (compromise) जरूर करेंगे।

वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर)
Scorpio (Oct. 23 — Nov. 21)

वृश्चिक अंतरंगता (sign of intimacy) का संकेत है। इसका मतलब है कि क्वारंटाइन (quarantine) अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को बेहतर तथा गहरा बनाने का सबसे उपयुक्त समय है। इस बात को आप सीधे-सीधे अपने अंतरंग संबंधों से जोड़ सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि वे भावुक हैं, तो उनकी भावनाओं की कद्र (respect their feelings) करें। वृश्चिक पार्टनर के साथ अपने रिश्ते में रोमांच बनाए रखने के लिए अंतरंग संबंधों में दौरान कुछ नया प्रयोग (cultivate emotional intimacy) जरूर करें। इससे रिश्ते में भी स्पार्क (spark) बना रहेगा। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ पहले की तुलना में ज्यादा गंभीर और गहरी बातचीत कर सकते हैं। वृश्चिक राशि वाले अपने पार्टनर की हर बात जानने को इच्छुक रहते हैं। ये समय पार्टनर के साथ अपने कुछ सीक्रेट शेयर (share your secrets) करने का सबसे अच्छा समय है। इससे आप दोनों के बीच गहरा कनेक्शन बन सकता है।

धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर)
Sagittarius (Nov. 22 — Dec. 21)

धनु (Sagittarius) राशि एड्वेंचर (adventure) का प्रतीक है। अगर आप धनु राशि के पार्टनर के साथ क्वारंटाइन (quarantine) हैं, तो अपने रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए आपको क्रिएटिव (creative) होना पड़ेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक धनु (Sagittarius) राशि के लोग काफी एनर्जेटिक (energetic) होते हैं। उनकी एनर्जी को सही राह में ले जाना जरूरी है। अपने रिश्ते में नयापन बनाए रखने के लिए आप उनके साथ दोपहर के समय आउटडोर वाॅक (outdoor walk) कर सकते हैं। 

धनु राशि वाले मानसिक उत्तेजना की भी सराहना करते हैं। इन दिनों आप अपने धनु राशि वाले पार्टनर के साथ दार्शनिक बातचीत (philosophical conversations)  कर अपने रिश्ते को गहरा बना सकते हैं। यदि आप खुले विचार रखते हैं, तो अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने की कोशिश करें। यकीनन उन्हें अपने रिश्ते में कुछ नया और मस्तीभरा पसंद आएगा।

मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी)
Capricorn (Dec. 22 — Jan. 19)

मकर (Capricorn) राशि वाले अपने महत्वाकांक्षी (ambitious nature) स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। आपको इस बात को समझना होगा कि संभवतः इस लाॅकडाउन (lockdown) में आपका पार्टनर किसी इंपाॅर्टेंट प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगा हुआ है। इसलिए आप उन्हें फिल्में देखने के लिए, फालतू की गपशप के लिए फोर्स न करें। यहां तक कि ब्रेक लेने के लिए भी न कहें। विशेषज्ञों का कहना है कि मकर राशि लंबे गोल्स और दीर्घायु (longevity) का संकेत हैं। इसलिए आप अपने मकर राशि वाले पार्टनर के साथ भविष्य की प्लानिंग (planning) कर सकते हैं। इस पर चर्चा कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर समझें, आप अगले पांच या दस साल में अपने रिश्ते को कहां देखना चाहते हैं। मकर राशि पृथ्वी (earth) का संकेत है, जो जिंदगी में स्थिरता (stability) को महत्व देते हैं और उसकी वैल्यू को समझते हैं। उन्हें यह बात अच्छी लगेगी कि भविष्य में भी आप उनके साथ रहना चाहते हैं और आगे की प्लानिंग कर रहे हैं।

कुंभ (जनवरी 20 – फरवरी 18)
Aquarius (Jan. 20 — Feb. 18)

इस हवाई चिन्ह की विशिष्टता और स्वतंत्रता (uniqueness and freedom) का सम्मान करें। असल में कुंभ राशि वालों के लिए ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोई उनकी इंडीविजुअलिटी (individuality) को कोई खतरा नहीं है। दरअसल कुंभ राशि वाले अपनी आइडेंटिटी (identity) को काफी महत्व (importance) देते हैं। इसलिए यदि आपका पार्टनर कुंभ राशि का है, तो उनके फैसले (decision), उनकी पसंद-नापसंद का पूरा सम्मान करें। उन्हें बात-बात पर रोक-टोक न करें। उन्हें अपने आप में रहना पसंद है। हालांकि कुंभ राशि बाकी सभी राशियों की तुलना में कम एक्सप्रेसिव (expressive) हैं, तो अपनी भावनाओं (feelings) को भी खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं। लेकिन चूंकि ये लोग काफी ईमानदार (loyal) होते हैं। अगर आप उन्हें मौका देंगे और स्पेस (space) देंगे तो उन्हें अपनी आपको एक्सप्रेस करने में दिक्कत नहीं आएगी।

मीन (19 फरवरी – 20 मार्च)
Pisces (Feb. 19 — March 20)

मीन (Pisces) सपने, कल्पनाओं और आध्यात्मिकता का (sign of dreams, fantasies, and spirituality) प्रतीक है। विशेषज्ञों का कहना है कि मीन (Pisces) राशि के पार्टनर के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा करने का यह शानदार समय है। यह समय अपने पार्टनर के साथ कंपेटिबिलिटी चेक करने का भी शानदार समय है। अगर आप मीन राशि के पार्टनर के साथ अपना भविष्य देख रहे हैं, तो इस बीच अपने रिश्ते को बेहतर करने के नए-नए तरकीब खोज सकते हैं। रिलेशनशिप (relationship) के नए गोल्स (goals) बना सकते हैं और उन्हें पूरा करने के तरीके ढूंढ़ सकते हैं। इस क्वारंटाइन (quarantine) में अपने पार्टनर के साथ हर तरह के विषयों में बातचीत करें, जो कि आपने अब तक नहीं की होगी।

9 thoughts on “जोडिएक साइन से जानें: क्वारंटाइन में अपने पार्टनर के साथ कैसे समय गुजारें

  • August 9, 2020 at 9:45 pm
    Permalink

    Pretty section of content. I just stᥙmbled upon your blog and in accession capital to assert tһat I ցet in faϲt еnjoyed account үour blog posts. Anywаy I will be sսbsсrіbing to yoսr feeds and even I achievement you access consistently quickly.

    Reply
  • November 27, 2020 at 3:06 am
    Permalink

    Remarkable! Its truly amazing piece of writing, I have got much clear idea about from this paragraph.

    Reply
  • December 5, 2020 at 4:21 am
    Permalink

    Asking questions are actually pleasant thing if you are not understanding anything entirely, but this article provides good understanding even.

    Reply
  • December 7, 2020 at 9:53 pm
    Permalink

    Wow, marvelous blog layout! How long have you been blogging for?
    you made blogging look easy. The overall look of your web site is magnificent, as well as the content!

    Reply
  • December 29, 2020 at 11:41 am
    Permalink

    An impressive share! I’ve just forwarded this to a friend who had been conducting a little research on this. And he in fact ordered me lunch due to the fact that I found it for him… lol. So allow me to reword this…
    Thanks for the meal!! But yeah, thanx for spending some time to talk about this issue here on your site.

    Reply
  • December 31, 2020 at 1:18 pm
    Permalink

    Everyone loves it when folks get together and
    share thoughts. Great site, continue the good work!

    Reply
  • January 3, 2021 at 1:32 am
    Permalink

    I used to be able to find good information from your articles.

    Reply
  • January 10, 2021 at 7:50 am
    Permalink

    It’s actually a cool and helpful piece of information. I’m satisfied that you shared this helpful information with us.
    Please stay us up to date like this. Thank you for sharing.

    Reply
  • January 18, 2021 at 5:11 am
    Permalink

    Αttrаctive element of content. I just stumbled upon your blog and in accession capital
    to say that I ɡet in fact enjoyed account your weblog posts.

    Any way I will be ѕubscribing to your feeds and even I succesѕ үou
    get right of entry to constantly fast.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *