बजट में सजाएं अपना आशियाना | Tips for Decorating House within Budget

अपना आशियाना (house) सजाना (decorate) भला किसे पसंद नहीं है? हर कोई चाहता है कि उसका खूबसूरत घर हो, सुंदर सा कमरा हो। कोई भी उनके घर में घुसे, तो घर को देखता रह जाए। छोटा सा घर भी महल (palace) जैसा लगे।

लेकिन हम जैसा चाहते हैं, भला वैसा होता है क्या? बिल्कुल हो सकता है। जरा सी सूझबूझ, सही प्लानिंग (planing) और सही जानकारी के साथ आप अपने छोटे घर को राजमहल जैसा बना सकते हैं। यकीन मानिए इसमें आपका खर्च भी बहुत कम होगा।

पेंट (Paint)

घर के लुक को बदलने में सबसे अहम योगदान (important role) दीवारों (wall) के रंग का होता है। आप पेंट (paint) से अपने घर को न सिर्फ नया लुक (new look) दे सकते हैं बल्कि अपने घर का अंदाज बदल सकते हैं। विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि आप सही रंग (choose right paint color) चुनकर अपने घर छोटे कमरे को बड़े होने का आभास दे सकते हैं।

यदि आपके पास पूरे कमरे को पेंट (paint) करने का समय नहीं है, तो कोई बात नहीं। परेशान न हों। सिर्फ उन जगहों पर दोबारा से पेंट (paint) करें, जहां से पेेंट चटक गया है या फिर निकल रहा है। घर की हल्की-फुल्की पुताई भी घर को नया अंदाज दे सकती है।

लोकल आर्ट गैलेरी (Check out local art frames)

घर में छोटे-बड़े फ्रेम लगाएं। इससे आपके रूम को एक कैरेक्टर की तरह डिफाइन किया जा सकता है। हालांकि  यह बात समझने में अजीब लगती है। लेकिन यकीन मानिए अगर आपाको अर्ट (art) में शौक है, तो किसी नजदीकी दुकान से सस्ती कीमत पर अच्छा आर्ट फ्रेम (art frame) खरीदें। उसे घर में सही जगह पर लगाएं। जो भी आपके घर में आएगा, उसकी नजर एक बार आर्ट फ्रेम पर जरूर जाएगी। यह आपके घर में जान डालने जैसा महसूस होगा।

अदला-बदली (replace)

हर समय जरूरी नहीं है कि आप बाजार जाएं और महंगे-महंगे शो पीसेज खरीद लें। इसके बजाय अदला-बदली (replace stuffs) करें। इसका मतलब कई बार घर की चीजों की जगह बदल दी जाए, तो घर का लुक (look) नए जैसा लगने लगता है।

अगर आपके घर में कई कमरे हैं, तो शो-पीसेज को एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दें। चीजों का काॅम्बीनेशन बदल दें। घर को नयापन मिलेगा, देखते ही आंखों को सुकून मिलेगा।

थोक की मार्केट (Shop at Flea Markets)

अगर आप अदला-बदली (replace) नहीं करना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं। ऐसे बाजार में जाएं, जहां आपको थोक में सामान मिलता है। वहां आपको अपने पसंद की चीजें तो मिलेंगी ही साथ ही कम दाम में भी ये चीजें मौजूद होती हैं।

ऐसे बाजार में अपने किसी दोस्त या सहेली (friend) जिसे शो पीसेज खरीदने हैं, उसके साथ जाना फायदेमंद होता है। आप दोनों मिलकर शाॅपिंग (shopping) करें और कम बजट (budget) में अच्छी-अच्छी चीजें ले आएं। लेकिन ध्यान रखें कि वही चीजें लें जो आपके घर को सूट करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *