फेस्टिव सीजन में नजर आइए जुदा | Look different this Festive Season

फेस्टिव सीजन (Festive season) स्टार्ट हो गया है। हाल ही में दुर्गा पूजा ख़त्म हुई है। लेकिन कई त्यौहार (festival) और आने बाकी हैं जैसे करवा चौथ, दिवाली (deewali), भाई दूज, ईद, छठ पूजा, गुरु नानक जयंती जैसे त्योहार एक के बाद एक आ रहे हैं। इन त्योहार की रौनक हमारे मन को उल्लास-उमंग से भर देती है। हमारे चेहरों पर एक अनोखी दमक नजर आती है। होंठों पर मुस्कान (smile) बिखर जाती है। ऐसे में हमारे पहनावे (dress up) पर भी त्योहार का रंग नजर आना चाहिए। भारतीय त्योहारों पर ट्रेडिशनल ड्रेसअप (traditional dressup) को ही महिलाएं इंपॉर्टेंस देती हैं। लेकिन आप चाहें तो फ्यूजन (fusion) ड्रेसेस (dresses) से इस फेस्टिव सीजन (festive season) में हटकर नजर आ सकती हैं। 

क्या है फ्यूजन ड्रेसअप-फैशन (what is fusion dress up fashion)

फ्यूजन (fusion) यानी दो चीजों का मेल। फ्यूजन फैशन (fusion fashion) में भी इंडियन ड्रेस (Indian dress) और वेस्टर्न ड्रेस (western dress) के डिजाइन को या अटायर (attire) को इस तरह टीमअप (team up) किया जाता है कि एक कमाल का ड्रेसअप (dress up) सामने आता है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (bollywood actresses) भी इस तरह के ड्रेसअप (dress up) में नजर आती हैं। इन दिनों ऑनलाइन (online) आपको फ्यूजन ड्रेसेस की बड़ी रेंज आसानी से मिल जाएगी। आप चाहें तो खुद भी अपना फ्यूजन ड्रेसअप स्टाइल (style) तैयार कर सकती हैं।

कुर्ती-पैंट्स (kurti-pants)

फेस्टिव सीजन (festive season) में आपको अनारकली या एथनिक सूट्स (ethnic suits) कैरी नहीं करने हैं तो आप डिजाइनर कुर्ती (designer kurti) के साथ पैंट्स (pants) कैरी कर सकती हैं। यह ट्राउजर (trouser) की तरह दिखती हैं, लेकिन इंडियन फ्रैबिक (Indian fabric) में मिल जाती हैं। यह ड्रेसअप (dress up) देखने में कमाल का लगता है साथ ही बहुत कंफर्टेबल (comfortable) भी होता है। आप इस ड्रेसअप में आसानी से फेस्टिवल से जुड़े काम कर पाएंगी। अगर आपको इस ड्रेसअप के साथ ज्वेलरी (jewellery) कैरी करनी है तो आप फंकी से लेकर, ट्रेडिशनल ज्वेलरी (traditional jewellery) तक कैरी कर सकती हैँ। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। 

फिटेड कॉलर शर्ट-लॉन्ग स्कर्ट (fitted collar shirt-long skirt)

आपका दोस्तों की, रिश्तेदारों की फेस्टिव पार्टी (festive party) में शामिल होने का प्लान भी होगा या फिर उनके घर जाने की प्लानिंग (planning) होगी। ऐसे में आप एलीगेंट (elegant) ड्रेसअप को प्रेफर करती हैं। इसके लिए आप फिटेड कॉलर शर्ट (fitted collar shirt) के साथ लॉन्ग स्कर्ट (long skirt) कैरी कर सकती हैं। लॉन्ग स्कर्ट अगर प्रिंटेंड या एंब्रॉयडरी (printed or embroidery), मिरर वर्क वाली तो आप क्लासी नजर आएंगी।  

फ्रॉक सूट्स-प्लाजो (frock suits-plazo)

आपको फेस्टिव सीजन (festive season) में डिफरेंट लुक चाहिए तो फ्रॉक सूट्स (frock suits) और प्लाजो (plazo) को टीमअप कर सकती हैं। सिंपल से लेकर डिजाइनर पैटर्न तक में आपको दोनों अटायर मिल जाएंगे। ए लाइन इंडियन सूट (A line Indian suit) के साथ भी आप प्लाजो को टीमअप कर सकती हैं। इन दिनों शॉर्ट टॉप (short up) के साथ लॉन्ग श्रग (long shrug) और प्लाजो लुक (plazo look) को भी पसंद किया जा रहा है। यह भी आपके फेस्टिवल ड्रेसअप (festival dress up) के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।  

फेस्टिवल सूटेबल कलर्स को चुनें (choose festival suitable colours)

आप कोई भी फ्यूजन (fusion) ड्रेस कैरी करें। लेकिन उसमें कलर्स (colours) का खास ध्यान रखें। जो कलर आपको पसंद हो या सूट करता हो, उसको इंपॉर्टेंस दें। साथ ही फेस्टिव सीजन के अकॉर्डिंग भी ड्रेसेस के कलर्स हों, इस बात को भी नजरअंदाज न करें। इस सीजन में रेड (red), येलो (yellow), ग्रीन (green), स्कॉय ब्लू (sky blue) जैसे कलर्स ज्यादा अच्छे लगते हैं। 

डिजाइनर मास्क को भी आजमाइए (try designer mask)

कोरोना टाइम में मास्क (mask) पहनना सेफ्टी के लिहाज से जरूरी है। इन दिनों डिजाइनर मास्क की भी बड़ी रेंज मार्केट में मौजूद है। आप अपने ड्रेसअप से मैच करता हुआ मास्क खरीद सकती हैं। अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *