सेक्स क्या है? | What is Sex

सेक्स (sex) बहुत दिलचस्प (interesting) चीज है। इस शब्द को हर व्यक्ति अपने-अपने नजरिए से डिफाइन (define) करता है। ज्यादातर लोग इसे इंज्वाॅय (enjoy) करते हैं। भले वे इसके अपने-अपने मायने निकालते हों। फिर भी सेक्स (sex) की वजह से लोगों के अंदर खुशी (happiness) की लहर दौड़ पड़ती है।

खैर, हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं, जो सेक्स (sex) के बारे में आधी-अधूरी जानकारी (information) रखते हैं। खासकर टीनेजर्स (teenagers) सेक्स के प्रति काफी रुचि रखते हैं और इस संबंध में बहुत कम जानते हैं। 

ऐसे में जरूरी है कि उन्हें सेक्स की सारी जरूरी जानकारी हो। इतना ही नहीं सेक्स के संबंध में उनके मन में क्या-क्या सवाल चल रहे हैं, उनके भी जवाब उन्हें मिले। यकीन मानिए इस विषय से जुड़े सभी सवाल सामान्य होते हैं और टीनएजर्स ही नहीं युवावस्था में भी कई तरह के सवाल दिमाग में चलते हैं।

सबको लगता है कि सिर्फ संभोग (intercourse) ही सेक्स होता है। क्या सेक्स को इससे अलग हटकर जाना या समझा जा सकता है? तो चलिए इस लेख में हम कुछ सामान्य सवालों पर नजर डालते हैं।

सेक्स पर बात करते हुए मुश्किल महसूस होती है। क्या मैं कभी सहजता से सेक्स पर बातचीत नहीं कर सकता?

I find it hard to talk about Sex

सेक्स (sex) के विषय में ऐसा सोचना बिल्कुल सामान्य (normal) है। वैसे हमारे यहां सेक्स (sex) पर खुलकर आज भी किसी घर में बातचीत नहीं की जाती है।

इस विषय पर में खुलकर बात करनी है तो सबसे पहले खुद से दो-चार बातें (talk to yourself) करें। इसके लिए कुछ समय निकालें। आइने के सामने खड़े हों और अपने शरीर के सभी अंगों (body parts) को एक्सप्लोर (explore) करें।

जब आप अपने अंगों के बारे में सोचें तो जानने की कोशिश करें कि आप कैसा महसूस (feel) कर रहे हैं? क्या आपको सेंसेशन (sensation) हो रही है? क्या आपको सेक्सुअल प्लेजर (sexual pleasure) की फीलिंग (feeling) आ रही है।

असल में जब आप खुद के साथ सेक्सुअली ओपन (sexually open) होते हैं यानी खुद के साथ खुलकर सेक्स पर बातचीत करते हैं, तभी आप दूसरों के साथ भी इस संबंध में हेल्दी डिस्कशन (healthy discussion) कर पाएंगे।

मुझे ऐसा लगता है कि मैं कभी सेक्स नहीं कर पाऊंगा। यह मेरे लिए नहीं है। क्या ऐसा सोचना ठीक है?

Sex just doesn’t feel right for me.  Is that okay?

जी, ऐसा सोचना भी बिल्कुल सामान्य (normal) है। जिसने कभी सेक्स (sex) नहीं किया है, उसके मन में इस तरह के ख्याल आना लाजिमी (normal) है। अगर किसी को लगता है कि सेक्स उसके लिए नहीं बना है, तो आप सेक्स को पूरी तरह ‘न’ कह सकते हैं।

अगर आप सहज (comfortable) नहीं हैं, तो जाहिर है कोई अन्य व्यक्ति आपके साथ जोर-जबरदस्ती नहीं कर सकता। आपको खुद भी अपने-आप के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए। अगर आप अपने मन के खिलाफ जाकर सेक्स एक्टिविटी (sex activity) में हिस्सा लेते हैं, तो यकीन मानिए आप खुद के साथ ज्यादती कर रहे होते हैं।

सेक्सुअल एक्टिविटी या यौन गतिविधि का क्या मतलब होता है?

What does “sexual activity” mean?

ऐसी कोई भी एक्टिविटी (activity) जिसमें यौन (sex) शामिल हो। इसमें कई तरह एक्टिविटी आ सकती है जैसे-

गले लगना (hugging)

चूमना (kissing)

एनल सेक्स (anal sex)

वजाइनल सेक्स (vaginal sex)

ओरल सेक्स (oral sex)

सेक्सुअली छूना (sexually touching)

सेक्सुअल टाॅक (sexual talk)

पोर्नोग्राफी (pornography)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *