हेयर स्टाइल से पाएं नया लुक | Short Hairstyles for Men

हालांकि साल 2020 में ज्यादातर लोगों अपने हेयर स्टाइल (hair style) में कोई खास बदलाव (changes) नहीं किए होंगे। इसकी एक वजह तो ये थी कि लाॅकडाउन (lockdown) के कारण हर कोई घर में था। दूसरा यह कि कोरोना वाइरस के कोई भी हेयर स्टाइलिस्ट (hair stylist) के पास जाने से बच रहा था।

लेकिन कहते हैं कि मुश्किलें कितनी ही क्यों न आ जाएं, जिंदगी चलती (life goes on) रहती है। वक्त कभी नहीं थमता। पहले जहां हमें हेयर स्टाइलिस्ट (hair stylist) के पास तक जाना पड़ता था। अब कई कंपनियां ऐसी उभरकर सामने आई हैं जो खुद हमारे घर आती है, हमारा मेकअप (make up), हेयर स्टाइल (hair style) बनाती है। अपना काम खत्म करके चली जाती हैं।

मतलब कहने का साफ है कि जिंदगी एक बार फिर चल निकली है और आगे बढ़ने के लिए सबने अपने-अपने तरीके ढूंढ़ लिए हैं। तो क्यों न हम भी कुछ नए हेयर स्टाइल (hair style) के बारे में जान लें और जब भी घर से बाहर निकलें, इन्हें ट्राई (try) करें और अपने जानने वालों को चौंका दें।

जरा एक मिनट, कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे हैं कि हम फिमेल हेयर स्टाइल (female hair style) की बात कर रहे हैं। जी, नहीं! आज हम ब्वाॅयज लुक (boys look) में कुछ हेयर स्टाइल (hair style) एक्सपेरिमेंट (experiment) ट्राई करेंगे।

टेपर्ड साइड के साथ शाॅर्ट ब्लोआउट (Short Blowout with Tapered Sides)

अगर आप रिलैक्स (relax) और कंटेम्पररी  लुक (contemporary) चाहते हैं तो ब्लोआउट (Blowout) हेयर कट (hair cut) ट्राई करें। इसके साथ टैपर्ड साइड (Tapered Sides) रखें, जो आपके लुक (look) को और भी निखार देता है। आमतौर पर कूल लुक (cool) के लिए इसे चूज (choose) कर सकते हैं। इस हेयर स्टाइल (hair style) से न सिर्फ आप फ्रंट बल्कि साइड लुक (front and side look) भी काफी बदल जाता है।

साइड स्वेप्ट कट के साथ बोल कट (Bowl Cut with Side-Swept Bangs)

क्लासिक लुक (classic look) की चाह रखने वाले युवा लड़कों के लिए यह हेयर स्टाइल (hair style) काफी सूटेबल है। बोल कट (Bowl Cut) के साथ आपको साइड-स्वेप्ट बैंग्स (Side-Swept Bangs) ट्राई करना चाहिए। यह आपको ट्रेडिशनल लुक (traditional look) से हटकर लुक देता है। जब आप इन दो हेयर स्टाइल का काॅम्बीनेशन (combination) ट्राई करेंगे, तो न सिर्फ जानने वालों के बीच बल्कि अजनबियों के बीच भी हीरो लुक (hero look) पाएंगे।

शेव्ड डिजाइन के साथ बज कट (Buzz Cut with Shaved Design)

इस हेयर स्टाइल का नाम भले थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यकीन मानिए जब आप बज कट (Buzz Cut) के साथ सिर को हल्का शेव (Shaved Design) करवाते हैं, तो आपको एक यूनीक लुक (unique look) देखने को मिलता है। वैसे भी इस साल अलग ट्राई करने का अंदाज भी अलग होना चाहिए। सो, इस लुक को ट्राई करें और अनोखे नजर आएं।

सीजर कट (Caesar Cut)

जैसा कि आपको नाम से ही समझ आ रहा होगा, यह हेयर स्टाइल रोमन जनरल, जूलियस सीजर (Julius Caesar) के नाम पर रखा गया है। जूलियस सीजर (Julius Caesar) एक पर्फेक्ट (perfect) पात्र थे, जिनकी चर्चा लोग गाहे-बगाहे आज भी कर लिया करते हैं।

खैर, पर्फेक्ट मैन (perfect man) का लुक पाना चाहते हैं, तो इस लुक को ट्राई करें। इस लुक में आपके बाल काफी छोटे हो जाते हैं और शार्प एड्जेस (sharp edge) होते हैं। ये लुक आपको पर्फेक्टली स्टाइलिश (stylish) बनाता है।

क्लासिक काॅम्ब्ड बैक स्टाइल (Classic Combed Back Style)

अगर नाम से समझ नहीं आ रहा है, तो हम आपको इस हेयर स्टाइल (hair style) को जरा समझा देते हैं। इस हेयर स्टाइल (hair style) में कट इस तरह किया जाता है कि बाल पीछे की ओर हो जाते हैं। बालों को सलीके से बैठाने के लिए बालों को पीछे की ओर कंघी की जाती है। यह लुक ऑफिस (office) के लिए खासा पसंद (like) किया जाता है। अगर आप लाॅकडाउन (lockdown) के बाद ऑफिस (office) जाने के लिए रेडी हो रहे हैं, तो इस हेयर स्टाइल (hair style) को जरूर कैरी करें।

इस हेयर स्टाइल में आपको क्लासिक (classic), पाॅलिश्ड (polished) और पर्फेक्ट लुक (perfect look) मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *