योनि से गंध आना | Vaginal Odour

योनि से गंध (Odour) आना सामान्य बात है। यह किसी तरह की परेशानी या बीमारी का संकेत नहीं है। हालांकि योनि से गंध अलग-अलग कारणों से आ सकती है। कई बार योनि (vagina) से फिशी (fishy) यानी मछली जैसी गंध आती है। यह गंध असामान्य है। यह किसी समस्या जैसे संक्रमण (infection) का संकेत (sign) हो सकते हैं। फिशी स्मेल (fishy smell) होने की वजह से महिलाओं या लड़कियों को योनि में खुजली (itching), जलन या डिस्चार्ज (discharge) जैसी प्राॅब्लम (problem) का सामना करना पड़ सकता है।

योनि की गंध, खानपान (diet) आदि से भी प्रभावित होती है। सामान्यतौर पर महिलाएं इसके प्रति ज्यादा सजग नहीं होती हैं, क्योंकि यह यह बात हम सभी जानते हैं कि योनि से गंध आना प्राकृतिक (natural) है।

लेकिन कई बार योनि (vagina) से अप्रिय गंध भी आती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी योनि की गंध (Vaginal Odour) को लेकर सतर्क हों। जरूरी हो तो विशेषज्ञ के पास भी जाएं।

मछली जैसी गंध (Fishy vaginal odour)

आमतौर पर प्रेग्नेंट महिलाओं (pregnant women) की योनि से फिशी स्मेल (fishy smell) आती है। यह बैक्टीरियल वेजिनोसिस संक्रमण (Bacterial vaginosis) की वजह से आती है। यह प्रेग्नेंट (pregnant) महिलाओं में सबसे आम होने वाला संक्रमण (infection) है। इसकी वजह है कि योनि (vagina) में रासायनिक प्रक्रिया का खराब होना। इस कारण योनि से फिशी स्मेल (fishy odour) आने लगती है।

मीठी गंध (Sweet vaginal odor)

यीस्ट संक्रमण (yeast infection) के बढ़ने के कारण योनि (vagina) से मीठी गंध (sweet vaginal odor) आती है। यह गंध कूकीज, शहद (honey) जैसी महसूस होती है। हालांकि यह किसी बीमारी का संकेत नहीं है।

लेकिन जब योनि से खट्टी स्मेल आने लगे तो सतर्क होने की जरूरत है। खट्टी स्मेल का मतलब है कि खमीर संक्रमण हुआ है। यदि वक्त रहते इसका इलाज न किया जाए तो योनि में जलन, खुजली, ड्राईनेस (dryness) बढ़ सकती है।

विशेषज्ञों के अनुसार यह सामान्य भी हो सकता है। इसके बावजूद योनि से खट्टी स्मेल आने लगे तो तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करें।

मेटैलिक गंध (Metallic vaginal odor)

यह गंध पीरियड्स (periods) के दिनों में आती है। यह बिल्कुल सामान्य है। इसकी वजह है कि ब्लड (blood) में आयरन (iron) होता है। ब्लीडिंग (bleeding) के दौरान निकल रहे ब्लड से आयरन की स्मेल इतनी ज्याद होती है कि वह योनि की प्राकृतिक गंध को प्रभावित कर देती है। इस संबंध में विशेष चिंता की जरूरत नहीं है। पीरियड्स (periods) खत्म होने पर यह स्मेल भी अपने आप चली जाती है।

अमोनिया जैसी गंध (Ammonia like vaginal odor)

जो महिलाएं अपनी योनि (vagina) की अच्छी तरह से साफ-सफाई (cleaning) नहीं रखती हैं, उनकी योनि से इस तरह की गंध आती है। दरअसल कई बार महिलाओं का यूरिन (urine) पास करने के बाद थोड़ा बहुत पेशाब अंडरवियर में रिस जाता है। यदि पानी से धो लिया जाए, तो अमोनिया (Ammonia) जैसी गंध नहीं आती है। लेकिन न धोने के कारण लीक हुआ पेशाब अंडरवियर में रह जाता है। इसलिए अंडरवियर से गंध आती है, जो कि काफी तेज महसूस होती है।

पसीने जैसी गंध (Musky smell)

कई महिलाओं काफी ज्यादा वर्कआउट (workout) करती हैं और वर्कआउट के दौरान उन्हें अच्छा खासा पसीना आता है। योनि (vagina) के आसपास की स्किन से जब पसीना बहता है, तो वहां से भी पसीने की गंध आने लगती है।

ठीक इसी तरह की गंध कई बार सेक्सुअल डिजाइर (sexual desire) होने पर भी आती है। यह किसी भी तरह की चिंता का विषय नहीं है। यह सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *