अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस | International Youth Day

आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) है। प्रतिवर्ष 12 अगस्त को युवा दिवस मनाया जाता है। कहते हैं कि किसी भी देश का आधार, उसके देश के युवा होते हैं। इस तरह देखा जाए तो यह दिवस भारतीयों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमारे यहां लगभग 65 करोड़ युवा है। इस नज़रिए से देखें तो हमारा देश युवा देश है। 

सबसे पहली बार सन 2000 में यूएन द्वारा युवा दिवस की शुरुआत की गई थी। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार युवाओं के मुद्दे और उनकी बातों पर गौर करें और उनसे संबंधित सभी जरूरी विषयों पर अपना ध्यानाकर्षित करें।

इस साल इंटरनेशनल यूथ डे 2020 की थीम है ‘Youth Engagement for Global Action’ इसका अर्थ है कि वैश्विक क्रियाशीलता के लिए युवाओं की भागीदारी।

कहते हैं कि युवा चाहे तो रातों-रात अपने देश की कायाकल्प कर सकते हैं। युवा चाहे तो रातों-रात राजनीति का चेहरा बदल सकते हैं। युवा चाहें तो रातों-रात हमारे एजुकेशन सिस्टम (education system) में फेरबदल हो सकता है। युवा के कंधों पर एक देश की काफी ज़िम्मेदारी होती है।

इसलिए सबकी यही कोशिश होती है कि उनकी भावी पीढ़ी बेहतर युवा बने। उनके अंदर संस्कार हो, कुछ करने की इच्छा हो और देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाह हो।

यूं तो हर वो व्यक्ति युवा कहलाता है जिसके अंदर ज़ज़्बा है, जिसके अंदर हौसला और ऊर्जा (energy) की कोई कमी नहीं है। उम्र का मुख्य रूप से इस तरह की भावनाओं में कोई सरोकार नहीं होता है। तमाम बड़े-बड़े लोगों की ओर नजर दौड़ाएंगे तो जानेंगे कि उम्र उनके लिए महज संख्या है।

कुछ उदाहरण जान लेते हैं, मुकेश अंबानी, बिल गेट्स, हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आदि। इन सबकी उम्र काफी ज्यादा है, फिर भी इनके अंदर न तो जोश की कमी नजर आती है और न ही ये लोग अपने काम में किसी तरह की कोताही बरतते हैं।

इन सबके बावजूद हम अपने युवा वर्ग को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। उनकी मौजूदगी के कारण ही कहा जाता है कि पूरी दुनिया के मुकाबले हमारे यहां श्रमशक्ति काफी ज्यादा है। यदि सही दिशा में इनका उपयोग किया गया, तो हमारे देश की काया पलट हो सकता  है।

आइए जानते हैं कि युवा किस तरह देश के बदलाव में अपना योगदान दे सकते हैं-

-वे भ्रष्टाचार (corruption) के खिलाफ खड़े हो सकते हैं।

-राजनीति (politics) में अपना योगदान दे सकते हैं।

-बुरी सरकार (corrupt government) के खिलाफ अहम कदम उठा सकते हैं।

-हमारे समाज (society), आसपास में जो बुराईयां हैं, उन्हें दूर कर सकते है।।

-समस्याओं (problem solver) पर काम कर सकते हैं।

-गरीबी (poverty) हटाने के लिए साक्षरता (literacy) बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

-अपनी रचनात्मकता (innovative) का उपयोग करते हुए वे लोगों को शिक्षित (educated) बना सकते हैं।

-जाति-पाति (racism) जैसे मुद्दों को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।

-कमजोर वर्ग  को बेहतर और सक्षम बनाने में मदद कर सकते हैं।

-बेहतर मौकों (better opportunity) का निर्माण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *