बाथरूम को दें खूबसूरत लुक | Planning a bathroom

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि वे कई घंटों बाथरूम (bathroom) में बिताते हैं। उनका कहना है कि उन्हें बाथरूम में बहुत सुकून मिलता है।

भले हर कोई ऐसा न करता हो। लेकिन लोग बाथरूम में पूरे दिन का आधा घंटे भी न गुजारते हों। इसके बावजूद हम सब चाहते हैं कि हमारा बाथरूम न सिर्फ सुंदर हो बल्कि हम वहां जाएं तो सुकून और शांति महसूस करें।

शायद बात पढ़कर आपको हंसी आ रही हो, लेकिन एक अध्ययन (study) से यह बात पता चली है कि ज्यादातर लोग बाथरूम में बैठकर ही अलग और नए तरीके के आइडियाज (ideas) सोचते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपने बाथरूम में एक्सेसरीज (accessories), टाइल्स (tiles) आदि लेते वक्त काफी सतर्क रहते हैं। यहां तक कि बाथरूम का कलर (colour) और टाइल्स कलर भी काफी मायने रखते हैं।

तो चलिए, देर किस बात की। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह अपने बाथरूम (bathroom) को नया और यूनीक लुक (unique look) दें ताकि वहां कुछ पल शांति के बिता सकें।

बाथरूम का लेआउट डिजाइन करें (Plan a bathroom layout)

बाथरूम में चाहे कितना ही बड़ा या छोटा क्यों न हो, उसका सबसे पहले ले आउट (lay out) डिजाइन (design) करें। आपको अपने बाथरूम में क्या-क्या चाहिए इसके फाइनल करें। क्या आपके बाथरूम में इतनी जगह है कि वहां बाथिंग टब (bathing tub) की जगह हो सकती है? 

अक्सर लोगों को देखा है कि जगह न होने के बावजूद जबरदस्ती बाथरूम में बाथिंग टब (bathin tub) बनवा लेते हैं। इस वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बाथरूम में कम जगह मानसिक रूप (mentally) से आपको सपोर्ट (support) नहीं करती। इसके बजाय आपको थकान (tired) और अजीब सी बेचैनी महसूस होती है। छोटा बाथरूम है, तो बाथिंग टब के बजाय शावर (shower) लगाएं। एक बेसिन (basin) और कमाॅड फिट करवाएं। इसी से आपके बाथरूम में खुलेपन का अहसास होने लगेगा।

स्टोरेज की जगह निकालें ( Remove storage)

बाथरूम में हम बेसिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं जैसे साबुन (soap), शावर जेल (showe gel), हैंड वाॅश (hand wash), फेस वाॅश (face wash), वाॅशिंग पाउडर (washing powder), बाथरूम क्लीनर (bathroom cleaner) आदि। ये सब चीजें हमारी पहली प्रायोरिटी (priority)  होती हैं, जिन्हें हम बाथरूम में ही रखते है।।

आप इस बात का ध्यान रखें कि बाथरूम में स्टोरेज की जगह सही बनाएं। आजकल वैनिटी का चलन काफी ज्यादा है। ज्यादातर बिल्डर फ्लैटों में वैनिटी नजर आती है। यह डिजाइनर भी दुकानों में मौजूद है। आप जगह और बाथरूम में लगे ड्रेन सिस्टम (drain system) के अनुसार वैनिटी खरीद कर बाथरूम में फिट करवा सकते हैं।

अमूमन वैनिटी में ही सारा सामान आ जाता है। यदि आपने साज-सजावट (decoration) के लिए अपने बाथरूम में कोई जगह खाली छोड़ी है, तो एक थीम (theme) के अनुसार उसे सजाएं।

लाइट का ध्यान रखें (Lightings)

कई लोगों को देखा है बहुत कम पाॅवर की लाइट (light) बाथरूम में प्रीफर करते हैं। उनका कहना है कि भला वहां अच्छे लाइट की जरूरत क्या है?

ध्यान रखें कि हम किसी ऐसी जगह जाना पसंद नहीं करते हैं, जहां आपको अच्छा फील (feel) न हो। खासकर रोशनी हमें अपनी ओर अट्रैक्ट (attract) करती है। इसलिए बाथरूम की लाइट चूज करते समय, काफी सतर्क रहें। 

सही टाइल्स चुनें (Tiles)

बाथरूम की टाइल्स (tiles) भी बहुत मायने रखती है। आप जो भी टाइल्स चुनते हैं, डिजाइनर, कलरफुल (colurful) आदि। ये सब अपके बाथरूम की लाइफ को रिफ्लेक्ट करता है। अगर आपने तेज रोशनी वाला बल्ब बाथरूम में लगाया है, लेकिन ऐसे रंग के टाइल्स लिए हैं, जो लाइट को अब्जाॅर्व करता है तो बाथरूम में अंधेरा नजर आएगा।

इसलिए टाइल्स वैसे ही लें जिससे बाथरूम खुला-खुला और रोशनी चमकती हुई नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *