ये 4 संकेत बताते हैं आप बहुत ज्यादा हस्तमैथुन कर रहे हैं | Signs that you’re masturbating too much

हस्तमैथुन (masturbation) करना कभी बुरा नहीं होता है। यह खुद को सैटिस्फाई करने का एक जरिया है। सेक्स विशेषज्ञों (sexologist) की मानें तो हस्तमैथुन (masturbation) से किसी तरह का गुप्त रोग नहीं होता है, यह सेक्सुअली ट्रांसमिटिड संक्रमण (sexually transmitted infection) नहीं फैलाता है। इस तरह देखा जाए तो खुद को सैटिस्फाई करने का यह बेहतरीन तरीका है।

लेकिन कुछ पुरुष काफी ज्यादा हस्तमैथुन करते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं जो रेग्युलर हस्तमैथुन करते हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

आप खुद को नुकसान पहुंचा देते हैं (You hurt yourself)

येरोलाॅजिस्ट तोबियास कोहलर (Tobias Köhler, M.D., a urologist at Southern Illinois University)  की मानें तो कुछ पुरुष इतना ज्यादा हस्तमैथुन करते हैं कि वे अपने गुप्तांग को चोटिल कर बैठते हैं।

हालांकि ये चोटें छोटी हो सकती हैं और कभी-कभी लगातार हस्तमैथुन के कारण हुई चोट गंभीर रूप भी (Injuries could be mild or a more serious) ले सकती है। 

लगातार और बहुत ज्यादा हस्तमैथुन करने के कारण लगी चोट से पेरोनी डीजीज (Peyronie’s disease) हो सकता है। पेरोनी डिजीज यानी गुप्तांग के अंदर मौजूद फाइब्रस स्कार टिश्यू का टेढ़ा होना। इसकी वजह से इरेक्शन के दौरान काफी दर्द हो सकता है।

काम में परेशानी होती है (Your job suffers)

आपको इस बात का पता ही नहीं चलता और बहुत ज्यादा हस्तमैथुन करने के कारण आपकी लाइफ (life) काफी ज्यादा डिस्टर्ब होने लगती है। 

उदाहरण से समझें। आपको कहीं मीटिंग में पहुंचना है, लेकिन वहां समय पर नहीं पहुंच पाते। इसकी वजह है कि आप वाॅशरूम में हस्तमैथुन करने में व्यस्त होंगे।

जब आपको लगने के कि हस्तमैथुन की आपकी ये आदत आपकी लाइफ में हस्तक्षेप कर रहा है, तो बेहतर है कि अपनी आदत में सुधार करें।

सेक्स लाइफ प्रभावित होती है (effects your sex life)

जो लोग रेग्युलर हस्तमैथुन (masturbate regular) करते हैं, वे नियमित पोर्न साइट्स (watch regular porn sites) भी देखते हैं। ऐसे लोग किसी एक निश्चित तरह की वीडियो की वजह से हस्तमैथुन के लिए एक्साइटमेंट महसूस करते हैं।

ऐसे ही लोग जब रियल सेक्स करने के लिए तैयार होते हैं या फिर सेक्स करते हैं, तो उन्हें उतनी एक्साइटमेंट (lack of excitement) महसूस नहीं होती है जितनी कि वे हस्तमैथुन से फील करते हैं। यही वजह है कि ऐसे लोग सेक्स से दूर रहने लगते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब आप एक ही तरह की वीडिया (video) देखकर लगातार हस्तमैथुन (masturbate) करते हैं, तो इससे आपके मस्तिष्क को यह मैसेज जाता है कि खुद को सैटिस्फाई करने का यही एकमात्र तरीका है।

इसलिए जब भी ऐसे लोग सेक्स करते हैं, तो उन्हें वो संतुष्टि नहीं मिलती है जो कि उन्हें चाहिए होती है।

अगर आपके साथ ऐसा है तो सेक्स विशेषज्ञ से संपर्क करने में देरी न करें।

हमेशा इसी के बारे में सोचना (always think about it)

आप सुबह नींद से उठते हैं, हस्तमैथुन के बारे में सोचते हैं। लंच के समय आपका मन पोर्न (porn) देखने का होता है और एक बार फिर हस्तमैथुन करने का मन करता है।

इसी तरह जब भी घर में अकेले होते हैं, सोफे पर बैठते होते हैं तो आपके हाथ में मौजूद मोबाइल फोन में पोर्न फिल्म (porn filmes) चल रही होती है।

इसका मतलब है कि आप उठते, बैठते, सोते, जागते हर समय हस्तमैथुन के बारे में सोचते हैं। यकीन मानिए आपकी यह आदत बिल्कुल सही नहीं है। इससे आपक न सिर्फ सेक्स लाइफ बल्कि आपकी निजी जिंदगी भी पूरी तरह बर्बाद हो सकती है।

आप जितना जल्दी हो विशेषज्ञ से संपर्क करें और अपना इलाज करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *