फेंग्शुई के 4 चमत्कारी आइटम |4 Best Feng Shui Products and their Uses

फेंग्शुई में कई ऐसे चमत्कारिक आइटम (Feng Shui products) मौजूद हैं, जो न सिर्फ आपके घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि इनका असर आपके जीवन पर भी (it affects your life) पड़ता है। आपके घर में क्लेश है या किसी को नौकरी नहीं लग रही है, बच्चा अच्छी तरह पढ़ नहीं पा रहा है।

इन सब समस्याओं का एक ही समाधान है, (fengshui items) फेंग्शुई आइटम्स।

विंड चाइम्स (Wind chimes)

आपने कई घरों में विंड चाइम्स (wind chimes) देखे होंगे। इसे आमतौर पर घरों में सजाने (decorative item) के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फेंग्शुई (fengshui) में इसके बहुत गहरे मायने हैं। यह घरों के अंदर पाॅजीटिव एनर्जी (postitive energy) को बेहतर करता है।

विंड चाइम्स से जो आवाज (sound) आती है, वह घरों में मौजूद एनर्जी (energy) को पाॅजीविट बनाने में हेल्पफुल (helpful) होता है। इस विंड चाइम्स को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां से उसकी आवाज आती रहे।

अगर विंड चाइम्स को ऐसी जगह रखा जाए, जहां वह हवा की मदद से हिल सके और उसका मुख्य उद्देश्य (motive) पूरा हो सके।

फेंग्शुई विशेषज्ञों के अनुसार कांस्य (bronze) और धातु (metal) के बने विंडा चाइम्स उत्तर पश्चिम या पश्चिम (Northwest or else West) के लिए बेहतर होते हैं।

वूडेन (wooden) और बैम्बू (bamboo) से बने विंड चाइम्स पूर्व या दक्षिणपूर्व  (East or Southeast) के लिए अच्छे होते हैं। माना जाता है कि जिस विंड चाइम्स की ध्वनि तेज होती है, वह घर के लिए ज्यादा अच्छी मानी जाती है। वह घर में बेहतर ऊर्जा का संचालन करती है।

कछुआ (Turtle)

यह चार दिव्य जानवरों (celestial animals) में से भी एक माना जाता है। यह आपके घर के नाॅर्थ और बैकसाइड का प्रतिनिधित्व करता है। यह सपोर्ट (support), लंबी आयु (longevity) का प्रतीक है।

इसके अलावा आप सभी यह बात जानते हैं कि कछुए का कवच (shield) कितना मजबूत और उसका संरक्षण (protection) करता है। ठीक इसी तरह यह भी मान्यता है कि कछुआ (turtle) घर में रखने से वह आपके संरक्षण का पूरा ध्यान रखता है।

आप घर में पत्थर (stone) का कछुआ रख सकते हैं। वह बाहर से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) को घर के अंदर नहीं आने देता है।

फेंग्शुई के अनुसार बाहर से आर ही ‘ज़ा की’ यानी नेगेटिव एनर्जी को घर के दरवाजे पर रखा कछुआ अंदर आने नहीं देता।

इसलिए कछुआ घर के दरवाजे में या फिर बालकनी (front door or on your balcony) में रखना अच्छा होता है। अगर आपके घर में पीछे के हिस्से से नेगेटिव एनर्जी आ रही है तो उस प्रभाव को कम करने के लिए उस निश्चित जगह पर कछुए को रखें।

बाजार में कांच, धतु, क्रिस्टल (turtles made of glass, metals, resins, crystals and more) आदि से बना कछुआ आसानी से मिल जाता है।

बुद्धा की मूर्ति (Buddha Statues)

बुद्धा की मूर्ति (Buddha Statues) घर में पाॅजीटिव एनर्जी को आकर्षित (attracts postive energy) करने के लिए सबसे ज्यादा आदर्श मानी जाती हैं। अमूमन बुद्धा की मूर्ति को तोहफों (gift) के रूप में दिया जाता है।

बुद्धा की मूर्ति को घर के किसी भी हिस्से में रखा जा सकता है। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बुद्धा की मूर्ति जहां भी रखें, वह जगह पूजनीय होनी चाहिए।

बुद्धा की मूर्ति को किचन (kitchen), बेडरूम (bedroom) और बाथरूम (bathroom) में नहीं रखना चाहिए। फेंग्शुई आइटम्स (fengshui) में सबसे आम लाफिंग बुद्धा (laughing buddha) यानी मुस्कुराते हुए बुद्धा हैं।

लाॅफिंग बुद्धा का मतलब है एक खुशहाल व्यक्ति और घर में सफलता का (It signifies a happy man and invites success) आगमन।

इसके अलावा लाफिंग बुद्धा रखने से आपको पैसों की तंगी नहीं होती है और स्वास्थ्य (financial gains and wealth for all) भी बेहतर रहता है।

इस बात का ध्यान रखें कि लाफिंग बुद्धा को सही जगह रखें ताकि आपको इस भरपूर फायदा मिल सके। लाफिंग बुद्धा को घर के काॅर्नर टेबल (corner table) पर रखें। बुद्धा का चेहरा दरवाजे की ओर होना चाहिए।

क्रिस्टल (Crystals)

फेंग्शुई में क्रिस्टल (Crystals) का उपयोग घर में अच्छी एनर्जी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका आमतौर पर वेस्टर्न फेंग्शुई (western fengshui) में इस्तेमाल किया जाता है। क्लासिकल फेंग्शुई (classical fengshui) में इसका उपयोग कम होता है।

खैर, बाजार में आपको कई तरह के फेंग्शुई आइटम (fengshui item) मिल जाएंगे। लेकिन आपको अपने क्रिस्टल को घर के किस हिस्से में रखना है, इसी के आधार पर क्रिस्टल खरीदें। उदाहरण के तौर पर समझें बैंगनी रंग (purple amethyst) का नीलम घर से नेगेटिव एनर्जी को क्लियर (used to clear negative energy in the area) करता है।

दो गुलाब क्वार्ट्ज हार्ट्स (Two rose quartz hearts) रिश्तों को मजबूत (promoting a better relationship) करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। अच्छे और बेहतर रिजल्ट के लिए इसको घर के साउथवेस्ट दिशा (Southwest direction for best results) में रखना चाहिए।

बाजार में कई अन्य प्रकार के क्रिस्टल भी मौजूद हैं। इन्हें आप अपने ड्राॅइंग रूम रख सकते हैं ताकि घर में हर काम अच्छा (your drawing room to attract goodies in your home)  होता रहे।

फेंग्शुइ में इनके अलावा और भी कई प्रोडक्ट मौजूद है। आप इनका इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *