पुरुषों के लिए ऑनलाइन डेटिंग टिप्स (Online Dating Tips for Men)

डेटिंग शब्द सुनते ही लोगों के दिलों में गुदगुदी हो जाती है। मन में अच्छे-अच्छे ख्याल आने लगते हैं। इन दिनों चूंकि सब कुछ बंद है, हर कोई घर में कैद है तो डेट पर जाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। हालांकि ऑनलाइन डेटिंग का विकल्प अब भी है।

ऑनलाइन डेटिंग भी उतनी ही मजेदार और दिलचस्प होती है जितनी कि ऑफलाइन डेटिंग। लेकिन ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन डेटिंग करनी नहीं आती। खासकर जब लड़कों की बात की जाए, तो वे लड़कियों के साथ ऑनलाइन डेटिंग से कतराने लगते हैं।

असल में उन्हें समझ ही नहीं आता है कि उन्हें ऑनलाइन किस तरह पेश आना है, किस तरह की बातें करनी और लड़कियों को अपनी प्यारी-प्यारी बातों से इंप्रेस कैसे करना है। चिंता न करें। लड़की को इंप्रेस करना है तो नीचे दिए टिप्स को पढ़ें और ऑनलाइन डेटिंग का भरपूर मजा लें।

प्रोफाइल पिक्चर पर ध्यान दें

आपको लग रहा होगा कि डेटिंग में प्रोफाइल पिक्चर का क्या काम है? जबकि यकीन मानिए यहां आपकी प्रोफाइल पिक्चर ही आपकी आइडेंटिटी है। आपकी प्रोफाइल पिक्चर इंप्रेसिव होनी चाहिए। लड़की जब आपकी फोटो को देखे तो उसे लगना चाहिए कि आप उसे देख रहे हैं।

ध्यान रखें कि चाहे आप सामने हों या नहीं, आपकी आंखें हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आपकी आंखों में सादगी देखकर ही लड़की आपके साथ डेट के लिए आगे बढ़ेगी।

सिर्फ हाय, हैलो ही न लिखें

यह ऑनलाइन डेटिंग है। फिर बातचीत का सिलसिला तो हाय या हैलो से ही होगा। लेकिन, जरा रुकिए। जब आप किसी से मिलते हैं तो पहली मुलाकात में क्या सिर्फ हाय या हैलो कहकर अपनी बात खत्म कर देते हैं? नहीं न! तो फिर यहां क्यों? लड़कियों को अकसर वही लड़के पसंद आते हैं जो हाय, हैलो के साथ-साथ और कुछ कहते या पूछते हैं। इससे उन्हें लगता है कि आपकी उनमें रुचि है और इस डेटिंग को लंबा चलाना चाहते हैं।

स्वभाव से विनम्र रहें

आमतौर पर लड़कों को लगता है कि लड़कियों को कूल, बेफिक्र किस्म के लड़के पसंद आते हैं। लेकिन यकीन मानिए, ऐसा बिल्कुल नहीं है। हर लड़की को ऐसे ही लड़के पसंद आते हैं, जो स्वभाव से विनम्र होते हैं।

यही बात आपको ऑनलाइन डेटिंग के दौरान भी याद रखनी है। आपको कभी भी बातचीत के सिलसिले में अक्खड़ किस्म के शब्दों का उपयोग नहीं करना है। अपने पहले वाक्य से डेटिंग के दौरान लड़की को यह अहसास करा दें कि आप विनम्र हैं और किसी अंजान व्यक्ति के साथ भी ऐसे ही पेश आते हैं।

आपका व्यवहार आपकी ऑनलाइन डेटिंग को और भी ज्यादा एक्साइटेड बना सकता है।

पसंद-नापसंद जरूर पूछें

पहली डेट में लड़के काफी कंफ्यूस्ड रहते हैं। उन्हें समझ नहीं आता है कि हाय, हैलो, कैसे हो, जैसे सवालों के बाद बातचीत के इस सिलसिले को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। इसका जवाब है, अपनी डेट से उसकी पसंद-नापसंद पूछें। जी, हां लड़कियां चाहे ऑनलाइन हों या ऑफलाइन। उन्हें ऐसे लड़के काफी पसंद आते हैं, जिन्हें उनकी पसंद-नापसंद की फिक्र होती है।

इसके साथ यदि आप दोनों की पसंद-नापसंद एक जैसी है, तो यह भी अपनी गर्लफ्रेंड को जरूर बताएं। इससे आपके लिए उसके दिल में जगह बनानी आसान हो जाएगी।

पहली डेट में सच्चा प्यार न तलाशें

अगर आप पहली ऑनलाइन डेट में यह जानने की कोशिश करेंगे कि लड़की को आप पसंद आ रहे हैं या नहीं, तो यह थोड़ी जल्दबाजी हो जाएगी। पहली मुलाकात में किसी के प्रति अंतिम अवधारणा बना लेना सही नहीं है। अपनी पहली ऑनलाइन डेट को सिंपल रहने दें। फिलहाल इसमें रिश्ते की बंदिशें बांधने की कोशिश न करें। ऐसा करके ही आप अपनी पहली ऑनलाइट डेटिंग का पूरा मजा ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *