ये 5 चीजें हैं रिश्ते की बुनियाद (Base of a strong relationship)

आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें आजमाते हैं। पार्टनर को फूल देते हैं, जब-तब रोमांटिक होने की कोशिश करते हैं। यकीनन इससे कुछ देर के लिए माहौल बदल भी जाता है और ऐसा लगता है जैसे आपके जीवन में खोया प्यार फिर से खिल गया है।

लेकिन इन बेहतरीन लम्हों के गुजर जाने के बाद भी क्या आप ऐसा महसूस करते हैं? शायद नहीं। दरअसल रिश्ते की अगर बुनियाद कमजोर है तो वह लंबे समय तक टिक ही नहीं सकता। इसलिए सबसे पहले अपने रिश्ते की बुनियाद को मजबूत करने की कोशिश करें।

ईमानदारी

किसी भी रिश्ते की मजबूती ईमानदारी पर टिकी होती है। अगर आप अपनी भावनाओं के साथ ही ईमानदार नहीं होंगे तो जरा सोचिए कि अपने रिश्ते को बेहतर कैसे बनाएंगे। आप अपने पार्टनर के लिए क्या सोचते हैं, कैसा महसूस करते हैं और उनकी क्या आदतें आपको नहीं पसंद हैं।

इन सब सवालों के प्रति ईमानदार रहें। जरूरी हो तो अपने पार्टनर के साथ भी शेयर करें। हालांकि कभी-कभी रिश्ते में ईमानदारी आप दोनों के बीच तनाव का माहौल पैदा कर सकती है। लेकिन झूठ बोलने से आपके रिश्ते में हमेशा खालीपन नजर आएगा। इसलिए ईमानदार रहें। खुद से भी और पार्टनर से भी।

सपोर्ट

जब एक पति अपनी पत्नी का साथ तमाम लोगों के सामने देता है, तो वह महिला मन से खुशी का अहसास करती है। उसे यकीन होता है कि यदि जिंदगी में कभी-भी वह किसी भी मोड़ पर हार का सामना करती है, उस समय उसके साथ उसका पति होगा। रिश्ते को रोमांटिक बनाने के लिए भी यह भाव बहुत जरूरी है। रिश्ते की बुनियाद को भी यह इमोशन मजबूती देता है।

इसी तरह पति को भी अपनी पत्नी से सपोर्ट की जरूरत होती है। सपोर्ट देने के लिए वक्त या माहौल का इंतजार जरूरी नहीं है। छोटे-छोटे फैसलों से भी आप यह जता सकते हैं कि पार्टनर का साथ आपके लिए जरूरी है।

भरेासा

भरोसे के बिना भला कौन सा रिश्ता टिक पाया है? कोई नहीं। हर रिश्ते की जरूरत है, भरोसा। अगर आप अपने पार्टनर पर भरेासा नहीं कर सकते हैं तो फिर भला प्यार कैसे करेंगे? आप दोनों के बीच प्यार तभी पनप सकता है जब आप दोनों के बीच भरोसा होगा। सवाल है पार्टनर पर भरोसा कैसे करें? भरोसा किया नहीं जाता बल्कि भरोसा जीता जाता है।

आपकी गतिविधियां ऐसी होनी चाहिए, जिससे पार्टनर का आप पर भरोसा दिनों दिन बढ़ जाए। यदि आप ऐसा कोई काम करते हैं कि पार्टनर को पसंद नहीं है, तो पार्टनर को भरोसा हो जाएगा कि आपको उनकी पसंद-नापसंद से फर्क नहीं पड़ता। जबकि इसके उलट स्थिति हो तो पार्टनर आप पर आंख मूंदकर भरोसा करने लगेगा।

दोस्ती

दोस्त, दुख-सुख, अच्छे-बुरे हर पल, हर लम्हा बिना किसी शर्त के एक-दूसरे का साथ देते हैं। ठीक ऐसा ही रिश्ता आपके पार्टनर भी आपसे उम्मीद करते हैं। इसलिए जब आप किसी के साथ रिश्ते में बंधते हैं तो कोशिश करें कि आप सबसे पहले उसके अच्छे देास्त बनें। जैसे ही आप दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बनेंगे, आप दोनों को कोई और दोस्त की जरूरत ही नहीं होगी।

आप लोग बिना संकोच अपने अच्छे या बुरे वक्त का एक-दूसरे के साथ जिक्र कर सकते हैं। एक-दूसरे से प्यार कर सकते हैं। दोस्त आपको समझते हैं और बिना शर्त आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं।

प्यार कायम करने के लिए भी यही बातें जरूरी होती हैं। यह रिश्ते के बुनियाद को मजबूत करने का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *