ताकि रिश्ते में बना रहे रोमांस (how to keep romance alive)

हनीमून तो सालों साल नहीं चल सकता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसके साथ-साथ रोमांस भी खत्म हो जाएगा। रोमांस शादीशुदा जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है। रोमांस के बिना आपकी लाइफ में प्यार हो ही नहीं सकता।

इसलिए आपकी लाइफ में रोमांस की बहुत जरूरत है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कुछ आदतें लाइफ से रोमांस को दूर कर सकती है? अगर नहीं, तो इस लेख को आगे पढ़ें।

लगातार फोन देखना

फोन या कहें टेक्नोलाॅजी आज लाइफ की जरूरत है। आज की तारीख में दिन के चैबीसो घंटे एक व्यक्ति फोन में समय गुजार सकता है। लेकिन यकीन मानिए फोन इतना जरूरी नहीं है, जितना हमने बना दिया है। इन दिनों यह भी देखने में आ रहा है कि पति-पत्नी बेड पर जाते ही फोन पर ताकाझाकी शुरू कर देते।

मतलब यह कि किसका मैसेज है, किसने ट्वीट किया है और किस व्यक्ति ने अपनी इंस्टा पोस्ट में क्या डाला है, यह सब जानने की ललक बनी रहती है। क्या कभी आपने गौर किया है कि बेड पर पार्टनर के साथ होने के बावजूद जब आप फोन देखते हैं तो इससे पार्टनर काफी अकेला महसूस करता है?

फोन के बजाय बेड टाइम पार्टनर के साथ शेयर करें। जैसे ही आप अपनी इस आदत में बदलाव करेंगे, यकीनन खोया हुआ रोमांस लौट आएगा।

असुरक्षाबोध

अगर आपके मन में अपने पार्टनर को लेकर जरा भी असुरक्षाबोध यानी इनसिक्युरिटी होगी तो आप दोनों के बीच कभी-भी रोमांस नहीं हो सकता। रोमांस, वो चीज है जो बेधड़क आपके रिश्ते को फूलों की तरह खिलखिला देता है, बगिया की तरह महका देता है।

किसी भी तरह की अड़चन रोमांस को वैवाहिक जीवन से दूर कर देती है। यदि आपके मन में अपने रिश्ते को लेकर कोई भी शंका है तो इस संबंध में अपने पार्टनर से बातचीत करें। आप कैसा महसूस करते हैं, पार्टनर को बताएं और उनसे उनकी भावनाएं भी साझा करें।

संभवतः आपके मन में जो विचार चल रहे हैं, ठीक वैसा ही आपके पार्टनर के मन में भी चल रहे हैं। इस कारण दोनों के बीच अब तक रोमांस जगह नहीं ले पाया है।

छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा

जितना लंबा समय आप अपने पार्टनर के साथ गुजारते हैं, छोटी-छोटी बातों पर झगड़े की आशंका उतनी ही बढ़ जाती है। उदाहरण से समझें, जैसे आपको अपना कबर्ड पूरी तरह ऑर्गनाइज्ड चाहिए।

इसलिए आप नियमित सप्ताह में अपने कबर्ड की अच्छी तरह सफाई करते हैं। इसके उलट आपको पार्टनर को कबर्ड के ऑर्गनाइज्ड होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां तक कि वे अपने कपड़े कहीं से उठाते हैं और कहीं भी रख देते हैं। आपको इस बात से कोफ्त होती है और जब भी आप उन्हें टोकते हैं तो बात झगड़े तक पहुंच जाती है।

ये झगड़ा बहुत आम है। लेकिन इन छोटी-छोटी बातों पर झगड़े को लंबा खींचना सही नहीं है। ऐसा करने से रोमांस में अपने आप कमी आने लगती है और रिश्ता कभी-कभी बोझिल बन जाता है। पार्टनर की कुछ चीजों को इग्नोर करना बुरा नहीं होता।

तारीफ न करना

यूं तो लड़कियों को अपनी तारीफ हमेशा पसंद आती है। लेकिन रोमांस बनाए रखने के लिए भी तारीफ की जरूरत होती है। सिर्फ लड़कियों को नहीं बल्कि लड़कों की भी तारीफ की जानी चाहिए।

आप अपने पुरुष पार्टनर को बता सकते हैं कि उनके साथ रहना आपको कितना पसंद है, उनकी कौन सी बातों आपको आकर्षक लगती हैं। इसी तरह महिला पार्टनर को उनकी खूबसूरती की तारीफ सुनना पसंद होता है।

इसके अलावा यदि वह अच्छा खाना बनाती हैं, तो इसकी तारीफ से भी खुशी से भर उठती है। विशेषज्ञों की मानें तो बेवजह तारीफ करने में काफी कुछ छिपा होता है। जैसे एक-दूसरे के प्रति फिक्र, एक-दूसरे की जरूरत आदि।

इससे पता चलता है कि आप दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। ऐसे रिश्ते में हमेशा रोमांस बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *