एलोए वेरा एक, गुण अनेक | Amazing Benefits of Aloe Vera for Skin

एलोए वेरा (Aloe Vera) के लाखों गुण हैं। आमतौर पर माना जाता है कि एलोए वेरा (Aloe Vera) या एलोए वेरा से बने प्रोडक्ट (Aloe Vera based product) सर्दियों (winter) में लगाए जाते हैं।

सच मानिए, ऐसा बिल्कुल नहीं है। एलोए वेरा (Aloe Vera) को आप किसी भी मौसम (weather) में लगा सकते हैं। यह गर्मियों (summer) में भी उतना ही लाभकारी होता है, जितना कि सर्दियों (winter) में। इतना ही नहीं एलोए वेरा (Aloe Vera) हर तरह की स्किन टाइप (skin type) के लिए भी सूटेबल (suitable) है।

सौंदर्य विशेषज्ञ (dermatologists) भी एलोए वेरा (Aloe Vera) से बने उत्पाद (product) के लिए खास सलाह देते हैं। खासकर टैनिंग (taning), सनबर्न (sunburn) और स्ट्रेच मार्क्स (stretch marks) हटाने के लिए एलोए वेरा (Aloe Vera) का काफी उपयोग किया जाता है।

एलोए वेरा (Aloe Vera) को आप सीधे-सीधे पौधे से तोड़कर भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो आपकी रसोई में मौजूद कुछ सामग्रियों (ingredients) के साथ एलोए वेरा को मिक्स करके पैक (face pack) बना सकते हैं। इसका उपयोग करना भी आपकी त्वचा के लिए काफी हेल्दी होता है।

आपकी त्वचा पर इसका अद्भुत प्रभाव नजर आता है।

रूखी त्वचा के लिए (Aloe vera for dry skin)

एलोए वेरा (Aloe Vera) के साथ एक चुटकी हल्दी (pinch of turmeric), एक चम्मच शहद (teaspoon of honey), एक चम्मच दूध (a teaspoon of milk) और गुलाब जल (a few drops of rose water) की कुछ बूंदें लें। इन्हें आपस में पेस्ट बनने तक अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट (paste) को अपने चेहरे पर सीधे-सीधे लगाएं।

इस फेस पैक (face pack) को तकरीबन 20 मिनट के लिए लगाए रहने दें। इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। ऐसा नियमित करें। हफ्ते में दो से तीन बार लगाना काफी फायदेमंद होता है।

चेहरे को स्क्रब करने के लिए (Aloe vera scrub)

आधा कप एलोए वेरा जेल (half a cup of fresh aloe vera gel) लें, एक कप चीनी (a cup of sugar) और दो बड़े चम्मच (two tablespoons of lemon juice) नींबू का रस। चीनी त्वचा, डेड स्किन (dead skin) को निकालने में मदद कर स्किन को एक्सफोलिएट (exfoliate) करती है। एलोए वेरा, त्वचा (skin) को गहराई तक साफ (clean) करता है जबकि नींबू का (lemon juice) रस टैन स्किन (tan skin) को साफ करता है और दाग-धब्बे भी साफ करता है।

यहां बताए गए तीनों मिश्रणों को आपस में अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब (scrub) करें। यदि ज्यादा मात्रा में बनाया है, तो पूरे शरीर को भी स्क्रब (scrub) कर सकते हैं।

इस मिश्रण से नियमित अपनी स्किन को स्क्रब करें। आपकी त्वचा जल्द ही खिली-खिली और दमकती हुई नजर आने लगेगी। डेड स्किन से भी छुटकारा मिल जाएगा।

कील-मुंहासों के लिए (Aloe vera for acne)

आमतौर पर टीनएजर्स (teenagers) ही एक्ने (acne) और कील-मुंहासों से परेशान रहते हैं। हालांकि ऐसा हार्मोनल बदलाव (hormonal changes) के कारण होता है। लेकिन कुछ लोग तो कील-मुंहासों से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं।

खैर, अगर आप एक्ने (acne) से छुटकारा चाहते हैं तो एलोए वेरा (Aloe vera) को पिसे हुए अखरोट (walnuts) और शहद (honey) के साथ मिलाएं। एलोए वेरा (Aloe vera) के गुण जब शहद के गुणों के साथ मिलते हैं, तो आपकी त्वचा पर इसका काफी गहरा असर नजर आता है। असल में शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट (anti-oxident) होता है, जो आपकी त्वचा को साफ और स्मूद (clear and smooth) बनाता है।

सेंसिटिव स्किन के लिए (Aloe vera for sensitive skin)

एलोए वेरा जेल (some aloe vera gel) में (cucumber juice) खीरे का रस, दही (yogurt) और गुलाब का तेल (rose oil) मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह मिक्स (blend) कर लें। इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगभग 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। कुछ देर बाद सादे पानी से मुंह धो लें।

आपके चेहरे पर खिलापन और फ्रेशनेस नजर आने लगेगी। अच्छे परिणाम के लिए ऐसा नियमित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *