सोफा सेट से सजाएं अपना लिविंग रूम | Sofa Set design for your Living Room

घर के इंटीरियर डिजाइनिंग (interior design) की बात हो और लिविंग रूम (living room) का जिक्र न किया जाए, ऐसा तो हो नहीं सकता। लिविंग रूम (living room) घर की शान है। कोई भी व्यक्ति आपके लिविंग रूम के इंटीरियर लुक (interior look) से ही अंदाजा लगाता है कि आखिर आपके रहने का, लिविंग स्टाइल (living style) का सलीका कैसा है। लिविंग रूम में जान डालने के लिए सोफा (set of sofa) अहम भूमिका (plays important role) निभाता है।

इन दिनों बाजार में आपको सोफा (sofa) की कई वैराईटी (variety) मिल जाएंगी। इनके डिजाइन (design), कलर (colour) और लुक (look) को ध्यान में रखकर आप अपने लिविंग रूम के लिए सोफा (sofa) खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अपने घर के साइज (size of house) के अनुसार भी सोफा की कई वैराईटी (variety of sofa sets) मौजूद हैं।

फेल्ट्रो बेड कम सोफा (Feltro Bed Cum Sofa)

यह सोफा आपको ब्राउन (brown) यानी भूरे रंग में मिलता है। वूडेन स्ट्रीट (wooden street) नाम की वेबसाइट (webisite) में इस सोफे को 4.9 रेटिंग (rating) मिली और 150 से ज्यादा रिव्यू (review) मौजदू हैं। इस सोफे की खासियत है कि यह आपको दुकानों  (shops) में अपने घर के जगह के अनुसार किंग और क्वीन (king and queen) दोनों साइज (size) में मौजूद है।

इसकी एक अच्छी बात ये है कि इसके दो साइड्स में सामान रखने की (to keep your small stuffs) जगह भी है। अगर आप चीजों को सलीखे से रखते हैं तो इसका लुक और भी बेहतरीन नजर आ सकता है।

लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि इस सोफे का रंग (colour of sofa) जब आपके घर की दीवारों के रंग (wall paint) से मैच (match) करता हुआ हो। तभी घर को शानदार और जानदार लुक (beautiful look) मिलेगा। इस सोफे की कीमत (price of sofa) 40 हजार से ऊपर है। संभवतः आपको अलग-अलग स्टोर में अलग-अलग कीमत और अलग-अलग रंग में यह सोफा मिल जाए।

बर्लिन 3 सीटर सोफा (Berlin 3 Seater Sofa)

काॅटन (cotton) और इंडिगो रंग (indigo colour) में मौजूद बर्लिन 3 सीटर सोफा (Berlin 3 Seater Sofa) आपके घर को अनोखा (unique) लुक (look) दे सकता है। एक जानीमानी फर्निचर वेबसाइट (furniture website) में इसे 4.7 रेटिंग (rating) और लगभग 250 रिव्यूज (reviews) दिए गए हैं। इसके रिव्यूज (reviews) और रेटिंग (rating) से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों के बीच इन दिनों यह सोफा काफी पसंद किया जा रहा है।

बर्लिन 3 सीटर सोफा (Berlin 3 Seater Sofa) अलग-अलग रंगों में भी मौजूद है। इस सोफे को मिडिल क्लास फैमिली आसानी से खरीद सकती है। इसकी कीमत (price) 40 हजार से काफी कम है। वैसे भी इन दिनों हर प्रोडक्ट (product) ईएमआई (EMI) में आसानी से मिल जाता है। अगर आप ऑनलाइन इस सोफे को खरीदते हैं तो प्रति माह लगभग 3000 रुपए की ईएमआई (EMI) पर आप इस सोफे को अपने घर में ला सकते हैं।

एल शेप सोफा (L – Shape Left Aligned Corner Sofa)

नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह सोफा एल शेप (L – Shape) के होता है। इसे आप घर के एक कोने की तरहफ लेफ्ट अलाइन ( Left Aligned Corner) करके रख सकते हैं। इन दिनों लोगों की यह पहली पसंद (firsti choice) बना हुआ है। अगर आपके घर में सफेद रंग का पेंट हुआ है, तो इंडिगो रंग में एल शेप सोफा आपके लिविंग रूम की काया को पलट सकता है।

आपकी दीवार और सोफ के रंग के लिविंग रूम (living room) बड़े होने का आभास भी होता है। इसकी रेटिंग (rating) की बात करें तो ऑनलाइन पोर्टल्स (online portals) में इसे 4.8 रेटिंग (rating) दी गई है और इसकी कीमत 60 हजार से ऊपर है।अगर अपका बजट (budget) आपको इस सोफे की इजाजत देता है तो बिना देर किए इस सोफे को अपने घर में ले आएं। ऑनलाइन ऑर्डर (online order) करने पर यह सोफा आपके घर तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *