पोल्का का है जलवा | Polka Passion

बात चाहे 50 के दशक (decade) के एलिगेंस लुक (elegance look) की हो,  70 दशक की कूलनेस (coolness) हो या फिर 90 के दशक पाॅप क्यूटनेस (pop cuteness) की हो। पोल्का डाॅट्स (Polka Dot) का जलवा रह-रहकर छाया है।

हर फैशन युग (fashion era) को पोल्का डाॅट्स (Polka Dot) ने नए तरीके से परिभाषित (define) किया है। यह फैशन (fashion) न कभी पुराना हुआ है और न शायद कभी नहीं होगा। यही कारण है कि आज भी पोल्का डाॅट्स (Polka Dot) फैशन (fashion) में एक नए जलवे के साथ नजर आता है।

पोल्का डाॅट्स (Polka Dot) को अब नए कैजुअल स्टाइल्स (casual styles) के साथ कैरी किया जाता है। इसे आप साॅफिस्टीकेटेडस स्पाॅट्स (sophisticated spots) के नाम से भी जान सकते हैं। खासकर मिलेनियल्स (millennial) के बीच भी पोल्का डाॅट्स (Polka Dot) धूम मचाने के लिए तैयार है।

ब्लैक-व्हाईट ऑफ शोल्डर गाउन (Black And White Off-Shoulder Gown)

पोल्का डाॅट्स (Polka Dot) में इन दिनों गाउन (gown) का खासा ट्रेंड (trend) दिख रहा है। इसमें सोने पर सुहागा ये है कि ऑफ शोल्डर गाउंन (off-shoulder gown) का ट्रेंड (trend) जोर शोर से हवा में है। हर किसी आम और खास लड़कियों को यह भा रहा है।

किसी पार्टी में या सेरेमेनी में जाना है तो आप इसे कैरी (carry) कर सकते हैं। ऑफ शोल्डर (off-shoulder) का ट्रेंड वैसे भी लड़कियों को काफी आकर्षित (attract) करता है।

लेकिन ऑफ शोल्डर पोल्का डाॅट्स गाउन (off-shoulder polka dots gown) कैरी करते वक्त ध्यान रखें कि हैवी ज्वैलरी (heavy jwellery) बिल्कुल कैरी न करें। इसके साथ ही लाइट इयरिंग्स (light earrings) औस छोटा हैंड बैग (small hand bag) टीम-अप करें। आपके लुक को चार चांद लग जाएंगे।

मेकअप (makeup) का ध्यान जरूर रखें। बाल खुले रख सकती हैं। ड्रेंस (dress) के साथ काॅन्ट्रास्ट (contrast) में लिपस्टिक (lipstick) का यूज करें। साथ में हील पहन सकती हैं।

कोरल पोल्का डाॅट गाउन (Coral Polka Dot Gown)

बिल्कुल बेफिक्रे रहने की शौकीन हैं, तो कोरल पोल्का डाॅट गाउन  (Coral Polka Dot Gown) आपके लिए ही खास डिजाइन (design) किया गया है। इसकी खासियत ये है कि अगर आप ब्राउन रंग (brown colour) का कोरल पोल्का डाॅट गाउन चुनती हैं, तो इसके लिए न्यूड मेकअप कैरी (carry nude makeup) कर सकती है। न्यूड मेकअप (nude makeup) का मतलब होता है कि आप सिंपल लुक (simple look) अपनाती हैं। यह लुक आपके ड्रेस के साथ मैच करता है।

अगर आपके बाल लंबे हैं तो एक पोनी टेल (pony tail) बनाएं, इसके साथ ब्राउन रंग की लिपस्टिक (lipstick) और एंकल लेंथ (ankel length) की बूटीस (boots) पहनें। इस तरह आपका लुक (look) हो गया कंप्लीट और आप दिखेंगी एलिगेंट।

व्हाईट पोल्का ड्रेस (White Polka Dress)

एलीट और क्यूट (cute, and elite) दिखने के लिए पोल्का डाॅट (polka dots)  डिजाइन (design) की यह ड्रेस (dress) क्या खूब जंचती है। इस ड्रेस को आप खुले बालों के साथ कैरी करें और एंकल लेंथ की बूट्स पहनें।

आपका लुक इससे प्यारा और खिला-खिला शायद ही कभी नजर आया हो। यह लुक आपके कुछ ट्रेडिशनल लुक (traditional look) से हटकर है। विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर इसे हील (heel) या सैंडल्स (sandle) के साथ कैरी किया जाता है। अगर आप बूट्स (boots) पहनते हैं तो आपके लुक डिफरेंट (different look) और यूनीक (unique) हो जाता है।

यह आउटफिट (outfit) वैसे तो हाफ स्लीव्स और फुल स्लीव्स (long sleeves) दोनों में मौजूद है। मगर हाई नेक लाइन (high neckline) और फुल स्लीव्स (long sleeves) के साथ व्हाईट पोल्का ड्रेस (White Polka Dress) का अंदाज प्यारा लगता है। एक साइड ब्वाॅडी बैग (side body bag) आपके लुक को पूरा करता हुआ नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *