अपने रिलेशनशिप को समय दें |How to give time to your relationship

हर किसी का रिश्ता (relationship) अलग होता है। हर रिश्ते की अपनी अलग खासियत होती है। किसी का लव रिलेशनशिप (love relationship) पहले ही दिन से स्पार्क (spark) के साथ ग्रो (grow) करता है, जबकि कुछ लोगों को अपने रिश्ते में स्पार्क (spark) लाने के लिए समय लगता है।

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि हम यहां अपने रिश्ते को कुछ घंटे, दिन या महीने देने की बात नहीं कर रहे हैं। रिश्ते को समय (give time to your relationship) देने का मतलब है कि एक-दूसरे को समझते हुए अपने रिश्ते को बेहतर होने का मौका देने की बात कर रहे हैं।

इस लिहाज से कहें तो रिश्ते (relationship) को समय देना जरूरी है। सही मायनों में जिन रिश्तों को अच्छी तरह विकसित (develop) होने में समय लगता है, असल में भविष्य में ज्यादा मजबूत और पुख्ता (strong relationship) रिश्तों के रूप में वही उभरते हैं।

इसलिए अपने रिश्ते को समय देना जरूरी है। हालांकि कुछ लोग काफी बेसब्र (impatient) होते हैं और अपने रिश्ते (relationship) को बिना समय दिए, यह मान लेते हैं कि उनकी लाइफ (life) में स्पार्क नहीं आ सकता है। जबकि ऐसा नहीं है।  सवाल है कि स्पार्क बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को समय (how to give time to your relationship) कैसे दें?

एक-दूसरे को  समझने की कोशिश करें (try to understand each other)

समय देने का पहला मूल मंत्र है कि आप दोनों एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें। जैसे-जैसे आप दोनों एक-दूसरे के साथ समय गुजारते (spend time together) हैं, एक-दूसरे को वक्त देते हैं। तभी आप एक-दूसरे की चाहतों को समझ (understands each other) पाते हैं। आप दोनों किस चीज को अहमियत देते हैं, यह बात समझ में आती है। आपकी यही समझ रिश्ते को बेहतर बनाने में सहयोग करती है।

एक-दूसरे का सम्मान करें (respect each-other)

जब आप एक-दूसरे को समझने लगते हैं, एक-दूसरे की पसंद-नापसंद (likes-dislikes) को जानने लगते हैं, तो अपने आप ही एक-दूसरे के लिए सम्मान बढ़ने लगता है।

जैसे-जैसे साथ वक्त गुजारेंगे, आपको महसूस होगा कि शुरुआती दिनों में आप दिल में एक-दूसरे के लिए जो जगह थी, वह अब बढ़ गई है। ऐसा संभव तभी हो पाता है जब आप सब्र (patience) रखते हैं। एक-दूसरे को समय देंगे और जानने की चाह रखते हैं।

यदि आप पहले ही दिन से एक-दूसरे से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखेंगे या रिश्ते से ज्यादा उम्मीद बांध लेंगे तो निराशा हाथ लग सकती है।

साथ मस्ती करें (have fun together)

एक-दूसरे को समय दें, साथ घूमने जाएं, एक-दूसरे के साथ घंटों बातें करें। रिश्ते की यह भी एक बड़ी जरुरत है। यदि आप एक-दूसरे को समय नहीं देते हैं, तो समझ लीजिए कि रिश्ते को ग्रो करने का मौका नहीं दे रहे हैं। यदि मौका नहीं दे रहे हैं, तो याद रखें कि रिश्ता बेहतर नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.