Sex & Relationship

ये हैं बेस्ट फोरप्ले टिप्स | 20 Best Foreplay Tips

1 Mins read

सेक्स (sex) को आप खुशी (pleasure), सुकून का दूसरा नाम दे सकते हैं। लेकिन जब तक आप फोरप्ले (foreplay) नहीं करेंगे, तब तक आप सेक्स का आनंद नहीं (you won’t feel happiness of sex) उठा सकते। असल में फोरप्ले आपके सेक्स को एक्साइटमेंट (foreplay excites you) बनाता है, कभी-कभी एडवेंचरस भी बनाता है।

इस तरह देखा जाए तो फोर प्ले सेक्स का इंपाॅर्टेंट (foreplay is important part of sex) हिस्सा है। इसलिए जरूरी है कि आप सेक्स से पहले फोरप्ले जरूर करें। 

हालांकि ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो फोरप्ले को बिल्कुल जरूरी नहीं समझते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं, जिन्हें फोरप्ले जरुरी नहीं लगता है तो इस लेख को जरूर पढ़ें। हमें यकीन है फोरप्ले के तरीकों को जानने के बाद आप इसकी एक्साइटमेंट को अनुभव किए बिना रह नहीं पाएंगे।

बेडरूम से बाहर निकलें (Think outside the bedroom)

ट्रेडिशनल तरीकों की बात करें तो अकसर कपल्स बेड पर ही अपनी ख्वाहिशों को अंजाम देते हैं। एक बार जरा बेडरूम से बाहर निकलकर देखें।

डाइनिंग टेबल (dining table) पर, सोफे पर, चेयर पर, किचन में, बाथरूम में। यहां किसी भी जगह जरा अपने पार्टनर के साथ छेड़छाड़ करके देखें। अगर आपके पार्टनर का ये सब करने का मन न हो, तो भी आपके छेड़ने का अंदाज उसे आपकी ओर अट्रैक्ट जरूर करेगा।

विशेषज्ञों की मानें तो फोरप्ले के लिए कोई निश्चित फाॅर्मूला (nothing is fix for foreplay) नहीं होता है। आप अपने पार्टनर के साथ किस अंदज में छेड़छाड़ को एंज्वाॅय करते हैं, वही फोरप्ले होता है।

पूरा दिन करें फाॅरप्ले (Fill your day with foreplay)

अगर आपकी छुट्टी है और काम का प्रेशर नहीं है तो फोरप्ले के मौके को हाथ से बिल्कुल जाने न दें। पार्टनर के साथ नाश्ता करते वक्त, उनके साथ बातचीत करते वक्त उनके जिस्म के अंगों के साथ खेलें। उन्हें अच्छा लगेगा।

इतना ही नहीं आपकी आंखों में नजर आ रही शैतानियां आपके पार्टनर की एक्साइटमेंट (Foreplay can start in the morning and can go all) को बढ़ा सकती है। इसलिए सिर्फ नाश्ते के टेबल पर ही नहीं बल्कि किचन में बर्तन धोते वक्त, घर की सफाई करते भी फोरप्ले कर सकते हैं। यह तो बस आपकी कला पर निर्भर करता है कि आप अपने पार्टनर को रिझाने में कितने सफल होते हैं।

सेक्सटिंग करें (do sexting)

कपल्स (couples) घर में हों या न हों, आप दोनों एक-दूसरे के साथ सेक्सटिंग (sexting) कर सकते हैं। फोरप्ले का यह माॅडर्न रूप (sexting can be a hot form of foreplay) है। 

सेक्सटिंग में एक-दूसरे को उस तरह की तस्वीरें (share images) भेजें, जो पार्टनर को पसंद हो। एक-दूसरे को शरारत भरे मैसेजे भी भेजें। आपके अंदर क्या चल रहा है, ये भी बताएं। क्या करने का मन है, इस बात से भी पार्टनर को अवगत कराएं।

यकीनन पार्टनर आपकी बातें सुनकर जहां भी होगा दौड़ता हुआ घर चला आएगा।

सेक्सटिंग का सारा मजा यही है कि आप दोनों दूर होते हुए भी हर पल सेक्स के फील को एंज्वाॅय (enjoy sex) करते हैं। अंततः जब घर लौटते हैं, तो बिना देरी किए एक-दूसरी की बाहों में समा जाते हैं और कब अपनी चाहत को अंजाम देने लगते हैं, इसका अंदाजा नहीं रह जाता।

सेक्सी गेम्स खेलें (play sex games with a partner)

फोरप्ले को एक्साइटमेंट बनाने के लिए दोनों पार्टनर्स मिलकर कुछ ऐसे गेम्स खेल (play sexy games) सकते हैं, जो सेक्सी हो। जैसे एक-दूसरे को सेक्सुअली टीज (sexually tease) करें, एक-दूसरे को न छूकर भी फोरप्ले की एक्टिंग कर सकते हैं।

इससे पार्टनर का मन आपको छूने का करेगा, लेकिन आपको उनके हाथों में नहीं आना है। इस गेम की यही खासियत है।

हालांकि सेक्सी गेम्स खेलने के सबके अपने नियम हो सकते हैं। इसके लिए कोई रूल नहीं है। आपको अपने पार्टनर को छेड़ने में जिस तरह मजा आता है, उसे ही ध्यान में रखकर गेम्स को रूल बनाएं।

अगर आपको पार्टनर की बाहों में रहना अच्छा लगता है, तो गेम के रूल उसी तरह के बनाएं। बस असली मकसद आप दोनों की खुशी और सेक्स को एंज्वाॅय करना होना चाहिए।

फोरप्ले के यहां बताए गए तरीकों को एक बार आजमाकर जरूर देखें। यकीन आपको बहुत मजा आएगा।

Related posts
Sex & Relationship

How to deal with Breakup

2 Mins read
Every relationship is based on the peeling our deepest secretive thoughts & emotions and unveiling our body to our partner. We are…
Sex & Relationship

कैसे करें कंडोम का इस्तेमाल | CONDOMS - How to use them

1 Mins read
सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (sexually transmitted infections) , एचआईवी (HIV) जैसी गंभीर बीमारी से बचने और इनके जोखिमों (risk) को कम करने के…
Sex & Relationship

Sexual Abuse, Female, or Male?

2 Mins read
Is sexual abuse only done on females? Is sexual abuse only done by a Man? Is sexual abuse only about forced penetration?…